Kedarnath Dham: सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारे से गूंजा बाबा का दरबार

बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की तांता लगा रहा। बारिश के बीच भी सावन के दूसरे सोमवार को तीर्थयात्री भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं केदारनाध धाम के अध्यक्ष ने भक्तों से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की है-

kedarnath

केदारनाथ धाम

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश के बीच श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने यहां भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। सावन के दूसरे सोमवार को भी भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वो यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखकर ही चलें। जिससे यात्रा सुरक्षित रूप से पूरा हो सके।

भक्तों से यात्रा को लेकर अपील

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि अब तक करीब साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें से सवा ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वो यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर चलें। जिससे कि यात्रा सुचारु और सुरक्षित रूप से हो सके। यहां बारिश के बावजूद तीर्थयात्रियों का आना लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें-Rain in MP: मध्य प्रदेश में भारी बारिश, उफान पर शिप्रा नदी, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात

हिंदुओं के लिए पवित्र माह है सावन

सावन के महीने में कांवर यात्रा में कामवारिया एक नदी से पानी लेकर आते हैं और भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर तक जाते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार शिव के भक्त और भगवान विष्णु के अवतार परशुराम ने प्रारंभिक जुलूस में भाग लिया था। हिंदुओं के लिए यह एक पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में देश भर में भक्त भगवान शिव की पूजा, उपवास और तीर्थयात्रा करते हैं।

चारधाम यात्रा की व्यवस्था

इससे पहले बुधवार यानी 24 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी, राज्य के सभी लोगों की सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की और केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय दिया। इसके साथ ही अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं, साधु-सन्यासियों से भी मुलाकात की। वहीं चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं में के लिए फीडबैक भी लिया।

ये भी जानें -Greater Noida News: पेरिफेरल रोड के साथ इन सेक्टरों के विकास को भी मिलेगी रफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य हो सका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited