Kedarnath Dham: सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारे से गूंजा बाबा का दरबार

बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की तांता लगा रहा। बारिश के बीच भी सावन के दूसरे सोमवार को तीर्थयात्री भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं केदारनाध धाम के अध्यक्ष ने भक्तों से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की है-

केदारनाथ धाम

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश के बीच श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने यहां भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। सावन के दूसरे सोमवार को भी भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वो यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखकर ही चलें। जिससे यात्रा सुरक्षित रूप से पूरा हो सके।

भक्तों से यात्रा को लेकर अपील

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि अब तक करीब साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें से सवा ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वो यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर चलें। जिससे कि यात्रा सुचारु और सुरक्षित रूप से हो सके। यहां बारिश के बावजूद तीर्थयात्रियों का आना लगा हुआ है।

End Of Feed