Char Dham 2024: हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ जाने की है तैयारी, तो ऐसे करें बुकिंग; यहां देखें किराया, समय और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Char Dham 2024: केदारनाथ धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। इसके साथ ही बाबा केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू कर दी गई है, जो यात्री बाबा के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से जाना तो बुकिंग प्रक्रिया से लेकर टिकट आदि की जानकारी यहां दी गई है।

बाबा केदारनाथ धाम

Char Dham 2024: केदारनाथ धाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के दिन केदारनाथ धाम, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट भी खुल गए थे। हर साल केदारनाथ यात्रा के लिए एविएशन विभाग की तरफ से हेलीकॉप्टर सेवा चलाई जाती है। ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी हो। कई श्रद्धालुओं को लंबी दूरी तय करने में परेशानी होती है, जिसके चलते वह यात्रा नहीं कर पाते हैं। बाबा के दर्शन की इच्छा रखने वाले भक्त बिना किसी दिक्कत के हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के माध्यम से यात्री 10 मई से 20 जून तक, 21 जून से 14 सितंबर तक और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक बुकिंग कर सकते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए के बुकिंग से लेकर समय, कीमत, आवश्यक बातें आदि संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है। इसके माध्यम के आप भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ धाम यात्रा हो या चार धाम की यात्रा हो, बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं जाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना है और यहां से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।

हेलीकॉप्टर सेवा टिकट की कीमत

गुप्तकाशी से केदारनाथ
End Of Feed