Uttarakhand News: केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा, यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची लोगों की जान

Uttarakhand News: केदारनाथ धाम जा रहा यात्रियों से भरा हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से हादसे का शिकार होते-होते बचा। हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं।

केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए हर साल केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाती है। उसी प्रकार से इस साल करीब 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां हेली सेवा प्रदान करते हुए श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम पहुंच रही है। इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते हुए टला है। कुछ तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ से ये हादसा होते-होते टला। इस घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं।

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था। खराबी की सूचना मिलते ही हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों घबरा गए थे। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई और सभी यात्रियों की जान बचाई। तकनीकी खराबी होने के बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग केदारनाथ धाम में बने हेलीपैड के करीब मिट्टी में कराई गई। ये हेलिकॉप्टर क्रिस्टल कंपनी का बताया जा रहा है। बता दें कि बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हर रोज करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान हेलिकॉप्टर सेवा लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं है। तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग भले ही सुरक्षित हुई हो, लेकिन यात्रा करने वालों की चिंता बढ़ाने के लिए ये काफी है। बता दें कि बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।

End of Article
    अभिषेक सिन्हा author

    पत्रकारिता में 23वर्षों का अनुभव पिछले 19 वर्षों से उत्तराखंड की छोटी से लेकर बड़ी ख़बरों को करने मे...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed