Kedarnath Dham: 20 क्विंटल फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का धाम, 10 मई को खुलेंगे कपाट

Kedarnath Dham: केदरानाथ मंदिर के कपाट 10 मई को सुबह भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। उससे पहले मंदिर को सजाने का कार्य चल रहा है। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।

केदारनाथ धाम को फूलों से सजाने का काम जोरों पर

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खोल दिए जाएंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है। गुरुवार 9 मई यानी आज सुबहा से मंदिर को फूलों से सजाने का काम किया जा रहा है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने दानदाताओं के सहयोग से लगभग 20 क्विंटल फूलों से श्री केदारनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। मंदिर को सजाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के फूल हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम लाए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार, 10 मई को सुबह 7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलते देखने के लिए और भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ पहले ही धाम पर पहुंच गई है।

पंचमुखी उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। बता दें कि चार दिन की पैदल यात्रा के बाद आज, दोपहर 3 बजे करीब बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंची। डोली यात्रा में इस बार भारतीय सेना का बैंड दस्ता भी शामिल हुआ। भारतीय सेना बैंड के दस्ते ने 'ॐ नम: शिवाय-जय बाबा केदार' के उद्घोष के साथ की। बैंड ने भक्तिमय धुन के साथ डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया।

केदारनाथ पहुंचने लगे श्रद्धालुओं

केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजे खुलने वाले हैं। बाबा के प्रथम दर्शन के लिए श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। धाम के पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है। लोग जल्द से जल्द मंदिर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। बाबा के दर्शन और मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर भक्त मंदिर के पास पहले से मौजूद रहना चाहते हैं।

End Of Feed