चोराबाड़ी में टूटा Glacier, फिर खाई में समा गया बर्फ का गुबार; देखें Video

रविवार को चोराबाड़ी की पर्वत शृंखलाओं में ग्लेशियर टूट गया। वहां मौजूद भक्तों ने इस दृष्य को कैमरे में कैद कर लिया है। वीडियो में इस अनोखे प्राकृतिक दृश्य को साफ देखा जा सकता है। इससे किसी को कोई हानि नहीं हुई है-

केदारनाथ में टूटी ग्लेशियर

मुख्य बातें
  • चोराबाड़ी में टूटा ग्लेशियर
  • भक्तों ने बनाया Video
  • गहरी खाई में समाया ग्लेशियर



Amarnath Dham: रविवार को चोराबाड़ी की पर्वत शृंखलाओं में ग्लेशियर टूट गया। जिससे बर्फ का गुबार उठा और फिर कुछ देर बाद गहरी खाई में गिर गया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। जिससे यह प्राकृतिक दृश्य कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में इस अनोखे प्राकृतिक दृश्य को साफ देखा जा सकता है। मंदिर में मौजूद भक्तजन इसे देखते ही रह गए। वहीं कई तीर्थयात्रियों ने इसे हमेशा के लिए कैमरे में कैद कर लिया। पिछले साल भी जून माह में ग्लेशियर टूटने की खबर आई थी।

टूटते हुए ग्लेशियर का वीडियो

विडियो केदरानाथ के चोराबाड़ी की पर्वत शृंखलाओं का है। आप इस वीडियों में ग्लेशियर को टूटता हुआ देख सकते हैं। टूटता हुआ ग्लेशियर धीके-धीरे पर्वत शृंखलाओं से गुजरते हुए वहां मौजूद गहरी खाई में समा गया। लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

End Of Feed