इस शहर में विश्राम कर रहे हैं भगवान केदारनाथ, महाशिवरात्रि पर करें दर्शन

महाशिवरात्रि पर अपने अराध्य भोले बाबा को खुश करने का मन है तो आपके शहर में मौजूद शिवालय में एक लोटा जल चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप उत्तराखंड के इस शहर में भी आ सकते हैं, क्योंकि केदारनाथ इन दिनों यहीं विश्राम कर रहे हैं। मद्यमहेश्वर भी यहीं हैं।

केदारनाथ मंदिर में मौजूद शिवलिंग

आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि है। शिवरात्रि के अवसर पर लोग भगवान शिव को जल और दूध चढ़ाने के लिए अपने-अपने इलाके के शिवालयों में जुटते हैं। इस दिन कई श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग और बड़े शिव मंदिरों में जाकर भी भोले बाबा को खुश करने की कोशिश करते हैं। भोले बाबा के सबसे बड़े मंदिरों में से एक केदारनाथ के कपाट तो इस समय बंद हैं, ऐसे में केदारनाथ जाने का विकल्प तो आपके पास नहीं है। लेकिन केदारनाथ के विग्रह की पूजा आप उत्तराखंड के इस छोटे से कस्बे में महाशिवरात्रि पर भी कर सकते हैं।
जी हां, केदारनाथ के कपाट भले ही बंद हों, लेकिन उनकी पूजा शीतकाल में उखीमठ में होती है। उखीमठ जाकर आप भगवान के दर्शन कर सकते हैं और भोले बाबा को प्रसन्न भी कर सकते हैं। यहां जाने का डबल मजा और डलब फायदा यह है कि यहीं पर आप मद्यमहेश्वर के भी दर्शन कर सकते हैं। क्योंकि इन दिनों मद्यमहेश्वर के विग्रह की पूजा भी इसी उखीमठ में हो रही है।
केदारनाथ धाम के कपाट गर्मियों में 6 महीने के लिए खुलते हैं। उस समय उखीमठ से उनकी उत्सव डोली यहां लाई जाती है और फिर 6 महीने केदारनाथ मंदिर में उनकी पूजा होती है। ठीक इसी तरह मद्यमहेश्वर की भी सर्दियों में उखीमठ में पूजा होती है। अब जब महाशिवरात्रि आ रही है तो ऐसे में एक ही जगह पर केदारनाथ और मद्यमहेश्वर के दर्शन का अवसर भला कौन छोड़ना चाहेगा?
End Of Feed