होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kedarnath Dham: केदारनाथ के कब खुलेंगे कपाट? महाशिवरात्रि पर सामने आई तारीख

kedarnath yatra 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख सामने आ गई है। बता दें कि 2 मई को सुबह 7 बजे 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

kedarnath templekedarnath templekedarnath temple

केदारनाथ मंदिर

kedarnath yatra 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख सामने आ गई है। बता दें कि 2 मई को शुभ मुहूर्त में सुबह 7 बजे 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। इसी के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।

छह माह के लिए बंद हो जाते हैं कपाट

केदारनाथ धाम, उत्तराखंड के चार धामों में से एक हैं और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं। हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के कपाट 6 माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि के पर्व पर पुजारियों और विद्वानों द्वारा केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की गई और इसी के साथ शिवभक्तों का इंतजार समाप्त हो गया। इस बार 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और उस दिन विशेष पूजा अर्चना होगी।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला ।

End Of Feed