केरल में भीषण हादसा, 34 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत

Kerala Accident News: केरल के इडुक्की में आज सुबह एक बस के खाई में गिरने में तीन लोगों की मौत हो गई। यह बस तमिनाडु के तंजावुर से अलप्पुझा के मावेलीकारा जा रही थी। जिसमें 34 लोग सवार थे। रास्ते में यह बस हादसे का शिकार हो गई।

केरल में दर्दनाक हादसा

Kerala Accident: केरल में इडुक्की जिले में केएसआरटीसी की एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

अलप्पुझा जिले के मावेलीकारा जा रही थी बस

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह छह बजे इडुक्की जिले के पुल्लूपारा के पास हुआ। इस बस में 34 यात्री सवार थे। यह बस यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तंजावुर से अलप्पुझा जिले के मावेलीकारा जा रही थी। जानकारी के अनुसार एक मोड़ पर बस ने नियंत्रण खो दिया और 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।

End Of Feed