Kerala Rain: केरल में आज झूमकर बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Kerala Rain: केरल में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का कई अलर्ट जारी किए हैं। भारी बारिश की आशंका के बीच आईएमडी ने लोगों को मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी है। साथ ही कई जिलों में बारिश की स्थिति को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है।

केरल में भारी बारिश का अलर्ट

Kerala Rain: पूरे देश में जगह-जगह मानसूनी बारिश हो रही है। कहीं बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं कई स्थानों पर बारिश के कारण लोगों की जान पर बन आई है। कई राज्यों में बारिश इन दिनों आफत बनकर बरस रही है। इस बीच मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए IMD ने केरल में आज रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने ये भी बताया कि इस दौरान करीब 20 सेमी बारिश होने की संभावना है। आइए आपको बताएं केरल में आईएमडी ने कहां-कहां जारी किया अलर्ट -

केरल के इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश की संभावना के बीच, केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिले में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम की स्थिति और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईएमडी ने लोगों से मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी है। आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर निकलने के लिए भी मना किया गया है। यहां के लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण मलप्पुरम, कोझिकोड, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड के शैक्षणिक संस्थानों में 15 जुलाई 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।

End Of Feed