खगड़िया सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Khagaria Lok Sabha Chunav 2024 Date and Time: बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं। देखें कि इस सीट से कौन-कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और इस सीट पर कितने तारीख को चुनाव है।

khagariya

खगड़िया लोकसभा सीट।

खगड़िया लोकसभा चुनाव 2024 (Khagaria Lok Sabha Chunav 2024): देशभर में दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है और अगले कुछ ही दिनों में तीसरे चरण का चुनाव होना है। बता दें कि देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। तीसरे चरण में होने वाले मतदान में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसी तीसरे चरण में बिहार का खगड़िया (Khagaria) लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां तीसरे चरण में मतदान होना है। खगड़िया लोकसभा सीट बिहार का महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है। खगड़िया लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्‍व में आई थी। बता दें कि खगड़िया जिला सात नदियों- गंगा, कमला बलान, कोसी, बूढ़ी गंडक, काली कोसी, करहा और बागमती से घिरा हुआ है। इसे सात नदियों का देश भी कहा जाता है। 2011 जनगणना के अनुसार, खगड़िया की जनसंख्या 16.67 लाख थी। खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, बेल्दउर, अलौली (एससी) और परबत्ता शामिल हैं। आइए जानते हैं कि खगड़िया लोकसभा सीट पर कितने तारीख को मतदान है और इस सीट से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Khagaria Lok Sabha Election Polling Date)

बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा और तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। यानी कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सात मई को चुनाव है। इस दिन इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Khagaria Lok Sabha Election Result Date)

देश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद चार जून को एक साथ सभी 543 सीटों पर मतगणना होगी। उस दिन पता चलेगा कि खगड़िया का ताज किसके सर पर चढ़ेगा।

यह भी पढ़ेंः मधेपुरा सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

खगड़िया के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Khagaria Lok Sabha 2024)

खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला होना है, क्योंकि इस सीट से वर्तमान सांसद महबूब अली कैसर का टिकट कटा है। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खगड़िया लोकसभा सीट लोजपा (रामविलास) के खाते में गई है, जहां से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर पहली बार राजेश वर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी सीपीएम के उम्मीदवार भी पहली बार खगड़िया से चुनाव लड़ रहे हैं। सीपीएम ने खगड़िया से संजय कुशवाहा को टिकट दिया है। अब देखना है कि इस सीट से इस बार कौन बाजी मारता है, क्योंकि दोनों उम्मीदवार नए हैं। माना जा रहा है इन दोनों के बीच सीधा मुकाबला है।

Key Candidates of Khagaria Lok Sabha 2024 List

  • राजेश वर्मा- लोजपा (रा)/NDA
  • संजय कुशवाहा- सीपीएम/INDIA

यह भी पढ़ेंः अररिया सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव (2019) का रिजल्ट

लोकसभा चुनाव 2019 में खगड़िया में काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ था। पिछले चुनाव में यहां से वीआईपी के टिकट पर मुकेश सहनी और लोजपा के महबूब अली कैसर के बीच सीधी टक्कर थी। हालांकि, कड़े मुकाबले में महबूब कैसर अली ने बाजी मारी थी और उन्हें 5,10,193 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, मुकेश सहनी को 2,61,623 मत प्राप्त हुए थे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार प्रियदर्शनी दिनकर को 51,847 वोट मिले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited