Khatu Shyam Bhajan Sandhya: कल होगी खाटू श्याम भजन संध्या, सुंदरकांड के साथ सजेंगी कई झांकियां
Khatu Shyam Bhajan Sandhya: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के अवसर पर भजन संध्या की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही आज शाम में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।
खाटू श्याम भजन संध्या
Khatu Shyam Bhajan Sandhya: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों से भारी संख्या में लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच एकादशी के अवसर पर भजन संध्या की तैयारी की जा रही है। भजन संध्या के दौरान कई गायक इसमें शामिल रहेंगे। सीता-राम के साथ श्रीहनुमंत दरबार की झांकियां भी सजाई जाएगी। आइए आपको भजन संध्या से संबंधित अधिक जानकारी दें।
इस दिन होगी भजन संध्या
रावतभाटा श्रीचमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर में एकादशी की भजन संध्या 5 अप्रैल को होगी। खाटू श्याम की भजन संध्या के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र मौड़ ने बताया कि शाम में भजन संध्या के बाद रात की आरती 10:30 बजे की जाएगी, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि भजन संध्या के दौरान कई स्थानीय भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सुंदरकांड का होगा पाठ
खाटू श्याम मंदिर के श्रीराम रामायण मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का भी पाठ किया जाएगा। पाठ गोकुलधाम सोसायटी सेगवा हाउसिंग बोर्ड में गुरुवार यानी 4 अप्रैल की शाम पांच बजे किया जाएगा। संगीतमय सुंदरकांड का पाठ दिनेश साहू, अभिषेक माहेश्वरी, भव्य अग्रवाल, निलेश पालीवाल, विजय माली, प्रियदर्शन सिंह, अंशुल गदिया, मुरलीधर जोरी, बबलेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मंडल के प्रचारक सुरेश जोशी ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ के अलावा सीता-राम व श्रीहनुमंत दरबार की झांकियां भी सजाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited