Khatu Shyam Birthday 2023: इस शहर में खाटू श्याम बाबा का सबसे फेमस मंदिर, जानें क्या है वहां का इतिहास, यहां देखें जन्मोत्सव की तैयारी

Khatu Shyam Birthday 2023: आज खाटू श्याम जन्मोत्सव पर राजस्थान के सीकर में स्थिति बाबा के सबसे प्रसिद्ध मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है साथ ही मिश्री और मावे का केक भी तैयार किया गया है।

Khatu Shyam Birthday 2023 Most Famous Temple Held in Rajasthan Sikar Know History And All Details

खाटू श्याम जन्मोत्सव 2023 पर कैसी है राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी मंदिर की तैयारी

Khatu Shyam Birthday 2023: आज खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देशभर से श्रद्धालु राजस्थान में स्थित सीकर के खाटू श्याम बाबा के मंदिर उनके दर्शन करने जा रहे हैं। सीकर, राजस्थान में स्थित ये मंदिर सबसे प्रसिद्ध है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। खाटू श्याम जी का ये मंदिर 1027 ई॰ में रूप सिंह चौहान और नर्मदा कंवर द्वारा बनाया गया है। यहां बर्बरीक के सिर और घटोत्कच के तीनों पुत्रों की पूजा की जाती है। बाबा का जन्मोत्सव कार्तिक एकादशी के दिन मनाया जाता है। पिछले कुछ सालों से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जाने वाले लोगों की भीड़ तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के दिन बाबा की निशान यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।। मंदिर में चारों तरफ रंगीन गुब्बारे लाइट्स आदि लगाए गए हैं और बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए मिश्री मावे का केक भी बनाया गया है। इसके साथ ही भोग लगाने के लिए छप्पन भोग की झांकी तैयार की गई है। खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देश के कोने-कोने से लोग मंदिर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कई धर्मशालाओं और होटलों की बुकिंग भी फूल हो चुकी है। आइए आपको बताएं खाटू श्याम जी के दर्शन से लेकर यहां पहुंचने और रहने तक की व्यवस्था के बारे में...

खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे

खाटू श्याम मंदिर जाने के कई तरीके हैं। आप ट्रेन, बस और फ्लाइट की सेवा उपलब्ध है। बता दें कि खाटू श्याम मंदिर जयपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 80 किलोमीटर दूर है और एयरपोर्ट से 94 किलोमीटर दूर है। आप जयपुर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर उतर कर चलने वाली लोकल बस और टैक्सी ले सकते हैं।

खाटू श्याम जी में रुकने की क्या है व्यवस्था

खाटूश्यामजी में रूकने के लिए कई धर्मशाला और प्राइवेट होटल भी है। यहां आपको 1000 रुपये तक में आराम से होटल मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी होगी। जन्मोत्सव के चलते होटल और धर्मशालाओं में बुकिंग फूल हो चुकी है। यहां खानपान की अधिक परेशान नहीं होगी। सीकर में आपको खाने के लिए अच्छे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जो आपकी जेब पर भी भारी नहीं होंगे।

खाटू श्याम मंदिर के दर्शन

बता दें कि खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको टिकट लेनी होगी। यदि आप बिना टिकट के अंदर जाते हैं तो बाबा के दर्शन करने का मौका आपको नहीं मिलेगा। वहीं दर्शन करने आए 18 साल से कम उम्र के लोगों का यहां कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। खाटू श्याम मंदिर में प्रसाद के अलावा कोई भी और वस्तु ले जाना प्रतिबंधित है। बेहतर होगा की आप अपना सारा समान होटल या फिर अपनी कार में रख कर जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited