Gwalior News: ग्वालियर से किडनैप हुई लड़की गुना में मिली, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पेट्रोल पंप के पास से एक लड़की को मोटरसाइकिल पर दो लड़कों ने किडनैप कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद एक आरोपी को लहार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kidnap 19 Year Old Gwalior girl Found in Guna One of The Two Accused is Arrested By MP Police

ग्वालियर में किडनैप लड़की गुना में मिली, एक आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News: ग्वालियर में नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन से 20 नवंबर को मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने 19 साल की एक युवती का अपहरण कर किया था। अपहरण की ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। अपहरण की इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम को गठित किया गया। पुलिस का मुख्य फोकस युवती की सुरक्षा और उसे बचाना था।

एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा दी जानकारी के अनुसार जिस युवती का अपहरण किया गया था वो गुना के एक लॉज में मिली। देर रात को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके पास से युवती मिली। इसके बाद उसके साथी दूसरे आरोपी को भी लहार से पकड़ा गया।

पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज

दिनदहाड़े हुए इस अपहरण का मामला पुलिस दर्ज कर लिया है। इस मामले में किडनैप युवती की उम्र केवल 19 वर्ष है और वे दतिया के बरा गांव की रहने वाली है। दतिया से ग्वालियर वह अपने चाचा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

बस से उतरा था पूरा परिवार

एसपी ऋषिकेश मीना ने बताया की पूरा परिवार सचेती पेट्रोल पंप के पास बस से उतरा था। उसके बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर आए युवती को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाया और वहां से लेकर फरार हो गए। परिवार के आखों के सामने घटी इस पूरी घटना के बाद उन्होंने तुरंत ही झांसी रोड थाना में पुलिस को सूचना दी और मौके पर कार्यवाही शुरू कर दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited