Gwalior News: ग्वालियर से किडनैप हुई लड़की गुना में मिली, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पेट्रोल पंप के पास से एक लड़की को मोटरसाइकिल पर दो लड़कों ने किडनैप कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद एक आरोपी को लहार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ग्वालियर में किडनैप लड़की गुना में मिली, एक आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News: ग्वालियर में नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन से 20 नवंबर को मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने 19 साल की एक युवती का अपहरण कर किया था। अपहरण की ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। अपहरण की इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम को गठित किया गया। पुलिस का मुख्य फोकस युवती की सुरक्षा और उसे बचाना था।

एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा दी जानकारी के अनुसार जिस युवती का अपहरण किया गया था वो गुना के एक लॉज में मिली। देर रात को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके पास से युवती मिली। इसके बाद उसके साथी दूसरे आरोपी को भी लहार से पकड़ा गया।

पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज

दिनदहाड़े हुए इस अपहरण का मामला पुलिस दर्ज कर लिया है। इस मामले में किडनैप युवती की उम्र केवल 19 वर्ष है और वे दतिया के बरा गांव की रहने वाली है। दतिया से ग्वालियर वह अपने चाचा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

End Of Feed