Bihar News: शिक्षकों को K K पाठक का नया फरमान, पहले 9 से 5 पढ़ाओ फिर करो इलेक्शन ड्यूटी

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षकों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है।

के के पाठक ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में छुट्टी को लेकर चल रहा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (K K Pathak) ने शिक्षकों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है। के के पाठक ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर ये निर्देश दिया है कि शिक्षकों के सहयोग के बिना चुनाव कार्य संपन्न नहीं हो सकता, लेकिन स्कूल का कार्य छोड़कर शिक्षक इलेक्शन ड्यूटी नहीं करेंगे। शिक्षक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में पढ़ाई का कार्य करेंगे बाद में शिक्षकों को इलेक्शन ड्यूटी भी करनी होगी।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त ड्यूटी के रूप में शिक्षक करेंगे इलेक्शन कार्य

संबंधित खबरें

के के पाठक ने कहा है कि जिन शिक्षकों की इलेक्शन में ड्यूटी लगाई जाए वो इस बात का ध्यान रखें कि शाम 5 बजे के बाद ही उनकी ड्यूटी शुरू होगी। शिक्षक स्कूल के समय में अब कोई अन्य ड्यूटी नहीं कर सकेंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति मिल जाएगी, बल्कि नए फरमान के अनुसार स्कूल की ड्यूटी खत्म करने के बाद अतिरिक्त ड्यूटी के रूप में इलेक्शन का कार्य करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed