जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना, ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को घायल कर सामान लूटे

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया गया और उससे लूटपाट की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है-

घटनास्थल की तस्वीर

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर झारखंड जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे 29 वर्षीय सुजीत दास पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने सुजीत के सीने और पसलियों पर कई वार किए और उसका बैग छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

गंभीर रूप से घायल सुजीत दास को तुरंत जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 26 अक्टूबर को भी इसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर एक हत्या की घटना हुई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठ रहे हैं।

End Of Feed