UP News: ऐप के जरिए आसानी से घर बैठे जानिए अपना पीएनजी बिल, इन चार जिलों में मिलेगी सुविधा

अब आप आसानी से जान सकेंगे कि आपका पीएनजी बिल कितना हुआ है, इसके लिए आपको सीयूजीएल केयर एप पर अपने मीटर की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। यह सुविधा झांसी, कानपुर, बरेली और उन्नाव में शुरू की गई है।

PNG

पाइप्ड नेचुरल गैस (फोटो साभार - ट्विटर)

UP News: यूपी में पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी का बिल जानना अब और आसान हो गया है। आपका पीएनजी बिल कितना हुआ, ये जानने के लिए आपको अब मीटर रीडर के आने का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से इसका पता कर सकेंगे। इसके लिए आपको सीयूजीएल केयर एप का इस्तेमाल करना होगा। एप में आपको मीटर की एक फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। जिसके बाद एप पुरानी रीडिंग में से नई रीडिंग को घटाकर आपको आटोमैटिक तरीके से बिल बनाकर दे देगा।

एप में मिलेंगी कई सुविधाएं

सीयूजीएल केयर एप के जरिए से पीएनजी बिल जानने की सुविधा यूपी के चार जिलों में ही शुरू की गई है। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने झांसी, बरेली, कानपुर और उन्नाव में यह सुविधा शुरू की हैं। यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपको सिर्फ बिल जेनरेट करके ही नहीं देगा, बल्कि इस एप में ग्राहकों को और भी कई सुविधाएं दी हुई हैं, जिससे आपको किसी काम के लिए बार-बार कंपनी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

एप के जरिए ढूंढे सीएनजी पंप की लोकेशन

यह एप आपको पीएनजी बिल तुरंत ही बनाकर दे देगा। जिसे आप एप के माध्यम से तुरंत जमा कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप सीएनजी पंप भी ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको एप में लोकेशन दर्ज करनी होगी और ये एप आपको रास्ते में पड़ने वाले सभी पंपों के बारे में जानकारी देगा। साथ ही आप ये भी जान सकेंगे कि पंप आपसे कितनी दूरी पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited