UP News: ऐप के जरिए आसानी से घर बैठे जानिए अपना पीएनजी बिल, इन चार जिलों में मिलेगी सुविधा

अब आप आसानी से जान सकेंगे कि आपका पीएनजी बिल कितना हुआ है, इसके लिए आपको सीयूजीएल केयर एप पर अपने मीटर की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। यह सुविधा झांसी, कानपुर, बरेली और उन्नाव में शुरू की गई है।

पाइप्ड नेचुरल गैस (फोटो साभार - ट्विटर)

UP News: यूपी में पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी का बिल जानना अब और आसान हो गया है। आपका पीएनजी बिल कितना हुआ, ये जानने के लिए आपको अब मीटर रीडर के आने का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से इसका पता कर सकेंगे। इसके लिए आपको सीयूजीएल केयर एप का इस्तेमाल करना होगा। एप में आपको मीटर की एक फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। जिसके बाद एप पुरानी रीडिंग में से नई रीडिंग को घटाकर आपको आटोमैटिक तरीके से बिल बनाकर दे देगा।

एप में मिलेंगी कई सुविधाएं

सीयूजीएल केयर एप के जरिए से पीएनजी बिल जानने की सुविधा यूपी के चार जिलों में ही शुरू की गई है। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने झांसी, बरेली, कानपुर और उन्नाव में यह सुविधा शुरू की हैं। यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपको सिर्फ बिल जेनरेट करके ही नहीं देगा, बल्कि इस एप में ग्राहकों को और भी कई सुविधाएं दी हुई हैं, जिससे आपको किसी काम के लिए बार-बार कंपनी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

End Of Feed