Kolkata Doctor Murder Case: रेप किया, गर्दन तोड़ी... फिर बेरहमी से की हत्या, CBI के हाथ आया रेपिस्ट; जांच में खंगाले जा रहे ये दस्तावेज
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या मामले में जांच करने सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के तीन समूह बनाए गए हैं।
डॉक्टरों का विरोध
Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में बुधवार की सुबह पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। अधिकारी ने बताया कि टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी। इसी हॉल से नौ अगस्त को प्रशिक्षु चिकित्सक का शव बरामद हुआ था।
इसे भी पढ़ें - Kolkata Docter Murder Case: गुप्तांग-आंखों से बह रहा था खून...हैवानों ने गर्दन तोड़ी, दुष्कर्म और हत्या से पहले खूब लड़ी डॉक्टर
गवाहों से बात करेगी सीबीआई
केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के तीन समूह बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक समूह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करेगा और गवाहों और उस रात ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों से बातचीत करेगा। एक अन्य समूह गिरफ्तार स्वयंसेवक को मेडिकल परीक्षण के बाद स्थानीय अदालत ले जाएगा और उसकी हिरासत की याचिका दायर करेगा, जबकि तीसरा समूह जांच कर रहे कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जांच के लिए मामला कोलकाता पुलिस से केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने के आदेश दिए। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि एजेंसी ने चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के संबंध में नई दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। केंद्रीय एजेंसी के एक अन्य सूत्र ने बताया कि आज हमारे अधिकारी पीड़ित महिला चिकित्सक और उस दिन ड्यूटी पर मौजूद लोगों के फोन विवरण मांगेंगे। वह स्थानीय अदालत में प्राथमिकी दाखिल कर सकते हैं।
आरोपी सीबीआई के हवाले
कोलकाता पुलिस ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार संजय रॉय को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद यहां सीजीओ ‘कॉम्प्लेक्स’ में सीबीआई के हवाले कर दिया। सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार की शाम टाला पुलिस थाने पहुंचे और कोलकाता पुलिस की जांच से संबंधित दस्तावेज हासिल किए। अदालत ने शहर पुलिस को शाम तक मामले का संपूर्ण विवरण जांच एजेंसी को सौंपने और बुधवार की सुबह 10 बजे तक अन्य सभी दस्तावेज भी सौंपने के निर्देश दिए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में थी ये जानकारी
चार पन्नों की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक के दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ और… होंठों पर भी चोट के निशान थे। कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ। उन्होंने कहा कि उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited