कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने की हैं 4 शादियां, भाग गईं थीं 3 पत्नियां छोड़कर!

Kolkata Doctor Rape Murder Case Accused Sanjay Roy: ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय रॉय ने चार बार शादी की थी, और उसकी पिछली तीन पत्नियाँ उसके 'दुर्व्यवहार' के कारण उसे छोड़ कर चली गईं ऐसा दावा किया गया है।

आरोपी के पड़ोसियों ने दावा किया कि संजय रॉय ने 4 शादियां की थीं

मुख्य बातें
  • आरोपी के पड़ोसियों ने दावा किया कि संजय रॉय ने 4 शादियां की थीं
  • उनके मुताबिक उसकी तीन पत्नियां उसके गलत आचरण की वजह से छोड़कर चली गईं
  • जबकि उसकी चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई थी

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का आरोपी संजय रॉय (doctor rape murder accused sanjay roy) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि उसने 4 शादियां की थीं जिसमें से 3 पत्नियां उसकी गलत हरकतों और दुर्व्यवहार के चलते उसे छोड़कर चली गई थीं।

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के लिए गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी संजय रॉय ने चार बार शादी की, और उसकी पिछली तीन पत्नियों ने उसके 'गलत व्यवहार' के कारण उसे छोड़ दिया। यह दावा उसके पड़ोसियों ने इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में किया। उनके अनुसार, रॉय ने चार बार शादी की, और उसकी तीन पत्नियों ने उसके दुर्व्यवहार के कारण उसे छोड़ दिया था वहीं उसकी चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई।

'आरोपी अक्सर नशे की हालत में देर रात घर लौटता था'

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में देर रात घर लौटता था। हालांकि, संजय रॉय की मां मालती रॉय ने अपने बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उसने पुलिस के दबाव में अपराध करना स्वीकार किया है। संजय रॉय पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए हैं और उसे सियालदह अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

End Of Feed