सियालदह से हावड़ा सिर्फ 11 मिनट में, दोनों स्टेशनों के बीच जल्द शुरू होगी मेट्रो

कोलकाता मेट्रो जल्द ही अपने यात्रियों को एक और सौगात देने वाली है। जल्द ही यात्री हावड़ा और सियालदह स्टेशनों के बीच का सफर सिर्फ 11 मिनट में ही पूरा कर लेंगे। जबकि अभी यात्रियों को सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम से जूझकर यात्रा करनी पड़ती है।

कोलकाता मेट्रो

कोलकाता और सियालदह के लोगों के लिए खुशखबरी है। सियालदह और हावड़ा के बीच बन रहे मेट्रो लिंक का काम जल्द ही पूरा होने वाला है। इस मेट्रो लिंक के बन जाने के बाद सियालदह से हावड़ा की दूरी सिर्फ 11 मिनट में तय हो जाएगा। जबकि अभी इस दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में कई बार 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा तक लग जाता है। कोलकाता मेट्रो अथॉरिटी इस रेल लिंक के लान्च की डेट पर काम कर रहा है।

कोलकाता मेट्रो लगातार अपने यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रहा है। यात्रियों का समय बचे और वह समय से अपने गंतव्य तक पहुंचें, यही कोलकाता मेट्रो का ध्येय है। फिलहाल सियालदह को साल्ट लेट लाइन से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा भी कई अन्य एक्सपेंशन प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

End Of Feed