''शालीनता बनी रहनी चाहिए'', दुर्गा पूजा में कोलकाता की मॉडल्स के कपड़े पर छिड़ी बहस

कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में मॉडल्स के कपड़े को लेकर बहस शुरू हो गई है। लोगों के कहना है कि उन्हें शालीनता बनाकर रखनी चाहिए, कुछ लोग उनके ड्रेस को अश्लील बता रहे हैं। इस पर मॉडल्स ने भी अपना पक्ष रखा है।

फाइल फोटो।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल अलग-अलग तरह के पंडाल लगाए जाते हैं। ये पंडाल विभिन्न थीम पर आधारित होता है। कोलकाता की दुर्गा पूजा की चर्चा पूरी दुनिया में की जाती है, लेकिन इस बार इसकी चर्चा एक और वजह से भी हो रही है। कोलकाता की एक मॉडल हेमोश्री भद्रा दुर्गा पूजा पंडाल में एक खुला क्रॉप टॉप पहनकर फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि हेमोश्री मिस कोलकाता 2016 का खिताब जीतने का दावा कर चुकी हैं।

लोगों ने बताया अश्लील

मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में वह पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हैं, जिन्हें कई लोगों ने धार्मिक उत्सव के लिए सही नहीं बताया है। लोग इस फोटो को "अभद्र" और "अश्लील" करार देते हुए धार्मिक स्थल पर महिलाओं के कपड़े को लेकर लिख रहे हैं।

लोगों ने दी नसीहत

इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह अश्लीलता बंद होनी चाहिए। पूजा पंडाल में माता की मूर्ति के सामने इस तरह के कपड़े और जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे अपमानजनक बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मंदिर में हमेशा सिर ढक कर रखना चाहिए।

End Of Feed