Kolkata News: भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो में जल्द उठा सकेंगे यात्रा का मजा, इतने स्टेशनों पर आपका इंतजार करेगी ट्रेन
कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। जल्द ही भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो अपने ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी।
फाइल फोटो
कोलकाता: भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो जल्द ही अपने ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। हुगली नदी के नीचे भारत की पहली मेट्रो रेल लाइन का काम अपने अंतिम चरण में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सेवा शुरू हो सकती है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरा है। यह देश में इस तरह का पहला नदी पार मार्ग है। फिलहाल, इसके रूट के बीच पड़ने वाले 8 स्टेशनों पर मेट्रो ठहरेगी।
इन स्टेशनों को जोड़ रही ये परियोजनासाल 2008 में एक आदेश के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन और बिधाननगर को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी दी गई थी। इस सुरंग का निर्माण दुनिया की बेहतरीन तकनीक का उपयोग करके किया गया है। जल्द ही इस मार्ग पर रेल यात्रियों के लिए रेल यात्रा शुरू की जाएगी। इसके शुरू होने से हावड़ा और सियालदह के बीच मेट्रो मार्ग सड़क मार्ग से यात्रा के समय को 1.5 घंटे के मुकाबले घटाकर 40 मिनट हो जाएगा। इससे दोनों छोर पर भीड़भाड़ भी कम होगी।
हुगली नदी केनीचे बनी सुरंगकेएमआरसी के अनुसार, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की 16.6 किमी लंबाई में से हावड़ा मैदान और फूलबागान के बीच भूमिगत गलियारा 10.8 किमी का है, जिसमें सुरंग हुगली नदी के नीचे से गुजरती है, जबकि बाकी हिस्सा ऊंचा गलियारा है। रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी और मेट्रो और कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हावड़ा मैदान से पूर्व के एस्प्लेनेड खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने हावड़ा स्टेशन पर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे के साथ मेट्रो रेलवे के यात्री इंटरचेंजिंग पॉइंट की समीक्षा की।
हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा अगले महीने तक जनता के लिए तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में पूर्व-पश्चिम गलियारे का केवल सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर V तक का हिस्सा चालू है।
8 स्टेशन पर ठहरेगी मेट्रोइस रूट पर सियालदह, फूलबागान, साल्ट लेक स्टेडियम, बंगाल केमिकल, सिटी सेंटर, सेंट्रल पार्क, करुणामयी और साल्ट लेक सेक्टर-वी स्टापेज हैं। पूरे कॉरिडोर में परिचालन शुरू होने के बाद तीन नए स्टेशन भी जोड़े जाएंगे, जिनमें हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन परिसर और बीबीडी बाग (महाकरण) का नाम है। हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में कोलकाता मेट्रो ने देश में पहली बार एक नदी के नीचे एक सुरंग मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया था, जिसमें केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited