Kolkata Metro: जल्द दो नई मेट्रो लाइनों पर सफर करेगा कोलकाता, इतने स्टेशनों में रुकेगी AC ट्रेन; किराया सिर्फ इतना

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज और पर्पल लाइन के शेष कार्य की समीक्षा की गई है। अब शहर के इन दो रूटों पर जल्द ही नई मेट्रो ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। आइये जानते हैं ये दो रूट शहर के किन हिस्सों को जोड़ेंगे और इनका रूट मैप क्या है? इसके अलावा शहर में पहले से चल रही अन्य मेट्रो के बारे में भी जानेंगे कि उनका किराया क्या है और ये कहां से कहां तक चलती हैं?

कोलकाता मेट्रो

Kolkata Metro: भारत में जिस सिटी में पहली मेट्रो ट्रेन चली वो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता थी। शहर में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 1984 से लेकर साल 2021 तक सिर्फ दो ही ऑपरेशनल लाइनें थी, जिनमें दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष और साल्ट लेक सेक्टर 5 से फूल बगान। एलिवेटेड, अंडरग्राउंड और एट-ग्रेट मेट्रो स्टेशनों के साथ कोलकाता मेट्रो ब्रॉड गेज और स्टैंडर्ड-गेज ट्रैक दोनों पर चलती हैं। लंबे समय तक इसके विस्तारीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि, साल 2021 में इसकी दूसरी लाइन चालू कर दी गई थी। लेकिन, वर्तमान में चार लाइनों पर निर्माण कार्य चल रहा है। तो चलिए जानते हैं पहले से संचालित मेट्रो कहां से कहां तक चलती है और इसके स्टेशन कौन से हैं। साथ ही चार नए प्रोजेक्ट शहर के किन हिस्सों को जोड़ते हैं, इस पर भी चर्चा करेंगे?

कोलकाता ब्लू मेट्रो

कोलकाता में होंगी 6 मेट्रो लाइन ( Six Metro Line in Kolkata)
कोलकाता में आने वाले दिनों में कुल चार लाइनों पर मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। इनमें ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, पर्पल लाइन और ऑरेंज शामिल हैं। इनमें से येलो लाइन निर्माणाधीन है। वहीं, पिंक लाइन अभी नियोजित है। कुल 50 स्टेशनों पर मेट्रो अपनी सेवा दे रही हैं, जबकि 29 स्टेशन नए प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हैं और शेष 21 स्टेशन नियोजित हैं। फिलहाल, कोलकाता मेट्रो की आंशिक रूप से चालू ऑरेंज और पर्पल लाइन के शेष कार्य की समीक्षा की गई। कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) दिनेश कुमार ने बुधवार को मेट्रो रेल भवन में कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में ऑरेंज और पर्पल लाइन पर जारी काम की समीक्षा की।
End Of Feed