कोलकाता ट्रिपल मर्डर में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, मृतक महिलाओं के पतियों से की जाएगी पूछताछ
कोलकाता में बीते दिनों तीन महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया। इस घटना में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर मृतक महिलाओं के पतियों पर हत्या के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

कोलकाता ट्रिपल मर्डर में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
पश्चिमी बंगाल में कोलकाता में बीती 19 फरवरी को एक नाबालिग लड़की सहित परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है। सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि परिवार पर बहुत अधिक कर्ज था, लेकिन आर्थिक संकट के बावजूद वे एक आलीशान जिंदगी जी रहे थे। कोलकाता पुलिस दो मृत महिलाओं रोमी और सुदेशना डे के पतियों को हिरासत में ले सकती है। फिलहाल वे दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
दोनों भाइयों ने की आत्महत्या की कोशिश
मृत महिलाओं के पति प्रसून डे और प्रणय डे पर 19 फरवरी की सुबह अपनी पत्नियों तथा उनमें से एक की बेटी की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के पतियों की आत्महत्या की मंशा थी, जो पूरी नहीं हो सकी थी। क्योंकि जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, उसका एक्सीडेंट हो गया था। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
पतियों पर पत्नियों और बेटी की हत्या के संदेह
बता दें कि 19 फरवरी की सुबह कोलकाता पुलिस के यातायात विभाग ने ही दोनों महिलाओं और नाबालिग के शवों को कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित उनके आवास से बरामद किया था दोनों भाइयों द्वारा दो महिलाओं और नाबालिग की हत्या किए जाने का संदेह तब सामने आया, जब तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना को खारिज कर दिया गया।
पुलिस के सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चमड़े के सामान का व्यवसाय करने वाले डे परिवार पर भारी कर्ज था, जिसके कारण दोनों भाइयों ने ऐसा कठोर कदम उठाया होगा सूत्रों ने कहा कि परिवार के कुछ करीबी लोगों से जांच और पूछताछ में यह भी पता चला है कि भारी कर्ज होने के बावजूद दोनों भाइयों ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को कम नहीं किया, जिसके कारण कर्ज और बढ़ गया।
दोनों भाइयों से की जाएगी पूछताछ
दोनों ही पतियों पर रोमी डे और सुदेशना डे की हत्या किए जाने का संदेह है। रोमी, प्रसून डे की पत्नी थी, जबकि दूसरी महिला प्रणय डे की पत्नी थी। इसके अलावा मृतक नाबालिग प्रियंवदा डे (14 वर्षीय) प्रसून और रोमी की बेटी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या वाले दिन घर में लगे सभी सीसीटीवी भी बंद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

MP : विमान कंपनियों से साझा हुई MP की विमानन पॉलिसी, 200 कमर्शियल पायलट्स तैयार

MP : पुराने उद्योग ग्रीन एनर्जी में निवेश करेंगे तो मिलेगी छूट, कॉन्क्लेव में 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत

Rajasthan: संजीवनी घोटाला फिर सुर्खियों में, गहलोत बोले-गजेंद्र मानहानि केस विड्रा करें

Dubai-Jaipur फ्लाइट में एयर होस्टेस से अभद्रता, नशे में पैसेंजर ने कर दिया कांड!

Shahjahanpur News: खतरनाक स्टंट करते हुए पलटा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची युवक की जान, सामने आया वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited