Kolkata Underwater Metro : नदी के नीचे फर्राटा भरेगी ट्रेन, भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन, जानें रूट-टाइमिंग
Kolkata Underwater Metro Rail: कोलकाता से एक्स्लेनेड के बीच चलने वाली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन हो चुका है। आइये जानते हैं कि हुगली नदी के नीचे कितने स्टापेज बनाए गए हैं।
कोलकाता मेट्रो का उद्घाटन
हुगली नदी से 300 मीटर नीचे दौड़ेगी ट्रेन
संबंधित खबरें
जानकारी के मुताबिक, हावड़ा मैदान से एक्स्लेनेड के बीच सुरंग की लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी से 300 मीटर नीचे है। दावा किया जा रहा है कि किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग है। इसके अलावा हावड़ा मेट्रो स्टेशन सबसे गहरा स्टेशन है। यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। यह सेक्टर पांच से शुरू होकर सियालदह में समाप्त होती है। साल्ट लेक सिटी से जोड़ने वाली 16.5 किमी लंबी दूरी है। उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए खोल दी गई है।
वातानुकूलित हैं स्टेशन
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में 16.6 किमी का ट्रैक है, जिसमें 10.8 किमी भूमिगत और हुगली नदी के नीचे एक सुरंग है। सभी स्टेशन और ट्रेनें वातानुकूलित हैं, जबकि सुरंग में आपातकालीन पंखे लगे हैं। मेट्रो नदी की सतह से 26 मीटर नीचे चलती है। इसका उद्देश्य कोलकाता की भीड़ को कम करना है। पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख आईटी केंद्र साल्ट लेक सेक्टर V से जोड़ता है।
इतना है किराया
इस अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने के लिए आपको पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक किराया चुकाना होगा। दूरी के आधार पर किराए का मानक तय है। एनबीटी में छपी खबर के हवाले से फिलहाल, कोलकाता में ग्रीन लाइन 6 की एक छोटी दूरी पर संचालन किया जा रहा है। पूर्वी कोलकाता में सेक्टर V और फूलबागान के बीच 97 किमी हालांकि, इस पहल के साथ ट्रेन केवल 27 मिनट में हुगली नदी के नीचे सेक्टर V से हावड़ा तक की एक बड़ी दूरी तय करेगी।
5G इंटरनेट सुविधाएं मिलेंगी
अधिकारियों के मुताबिक, यह मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी को 45 सेकेंड में तय करेगी। इस सेक्शन पर मेट्रो ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम से चलेगी। एटीओ सिस्टम में मेट्रो ड्राइवर के एक बटन दबाने के बाद ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के अंदर 5G इंटरनेट सुविधाएं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited