कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने; हैवान बन गया था आरोपी
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया है कि आरोपी ने किस तरह से हैवानियत दिखाई और दर्दनाक घटना को अंजाम दिया।
फाइल फोटो।
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसी बीच पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया। उसके बाद उसका गला घोंटा और उसकी मौत के बाद फिर से उसके साथ रेप किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की मौत सुबह तीन से पांच बजे के बीच हुई है।
मृतक के शरीर पर मिले निशान
इससे पहले ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी कहा गया था कि पीड़िता के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है और आत्महत्या की बात खारिज कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंख और मुंह से खून निकला है। इसके साथ ही उसके होठ, नाखून, पेट, पैर, गर्दन, हाथ पर भी चोट के निशान मिले हैं।
मामला पहुंचा हाई कोर्ट
इधर, इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता कौस्तव बागची ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। याचिका में सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पताल और रेस्ट रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल
इसके साथ दो और पीआईएल भी कलकत्ता हाई कोर्ट में दाखिल किए गए हैं। सभी याचिकाओं में एक ही दलील है कि मामले की जांच कोलकाता पुलिस की एसआईटी के बजाय किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगनम और न्यायमूर्ति हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने सभी जनहित याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। बता दें कि पीआईएल तब दाखिल की गई जब ममता बनर्जी ने मृतक ट्रेनी डॉक्टर के परिवार वालों से मुलाकात की और कहा कि अगर रविवार तक पुलिस मामले को नहीं सुलझाती है तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। मृतक मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग में सेकंड ईयर की छात्रा थी। गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद छात्रा अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गई।
इसके बाद, उसका कुछ पता नहीं चला। इस घटना के सामने आने के बाद मेडिसिन विभाग में हड़कंप मच गया। चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल मे छात्रा का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक छात्रा का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक महिला के मुंह, दोनों आंख और गुप्तांग पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा, होठ, गर्दन, पेट सहित शरीर के कई भागों में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited