Kota News: कोटा में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

Kota News: कोटा में निर्माणाधीन हॉस्टल में काम करते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Kota News

करंट की चपेट में आने से कोटा में मजदूर की मौत

तस्वीर साभार : भाषा
Kota News: कोटा में एक निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में मार्बल काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हुए बिजली का झटका लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उपचार के दौरान मजदूर की मौत

पुलिस के अनुसार, बारां जिले के अटरू क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय अनिल मेघवाल की शुक्रवार को कुन्हारी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited