MP के पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी, खुदाई के दौरान मिला 80 लाख का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मजदूर को मिट्टी की खुदाई करने 80 लाख का हीरा मिला है। इसकी नीलामी के बाद मजदूर को पैसा दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो।

Labourer Found Diamond: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर को खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिला। अनुमान है कि इस हीरे को सरकारी नीलामी में करीब 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत मिल सकती है। मजदूर राजू गौड़ ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से मिट्टी खोदने का काम कर रहा है, लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उसकी किस्मत चमक जाएगी।

गौड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि (नीलामी के बाद) मिलने वाली रकम से मेरी आर्थिक मुश्किलें कम होंगी और मेरे बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकलेगा। मजदूर ने कहा कि वह कृष्णा कल्याणपुर में स्थित खदान में हीरा पाकर बहुत खुश हुआ और उसने तुरंत इसे सरकारी अधिकारियों के पास जमा करा दिया।

पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को अगली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि खदान में मिला 19.22 कैरेट का हीरा नीलामी में 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत में बिक सकता है। अधिकारी ने बताया कि अगली नीलामी में इस हीरे को खुली बोली के लिए रखा जाएगा।

End Of Feed