Spiti Valley News: स्पीति घाटी में मौत के मुंह से निकले 81 पर्यटक, बर्फबारी और बारिश से 650 सड़कें बंद

Spiti Valley News: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल में पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 650 से अधिक सड़कों पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही बंद रहीं। स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

हिमाचल, बर्फबारी

Spiti Valley News: हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। भारी बर्फबारी होने से सड़कें बंद होने पर पर्यटक फंस गए थे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगह हिमस्खलन और भूस्खलन हुए।

लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 650 से अधिक सड़कों पर सोमवार वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहीं। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

घाटी में फंसे 81 पर्यटक

End Of Feed