Spiti Valley News: स्पीति घाटी में मौत के मुंह से निकले 81 पर्यटक, बर्फबारी और बारिश से 650 सड़कें बंद
Spiti Valley News: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल में पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 650 से अधिक सड़कों पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही बंद रहीं। स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
हिमाचल, बर्फबारी
Spiti Valley News: हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। भारी बर्फबारी होने से सड़कें बंद होने पर पर्यटक फंस गए थे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगह हिमस्खलन और भूस्खलन हुए।
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 650 से अधिक सड़कों पर सोमवार वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहीं। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
घाटी में फंसे 81 पर्यटक
पुलिस ने एक बयान में कहा कि लाहौल-स्पीति जिले की स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को रविवार रात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया गया है और उन्हें विभिन्न होटलों और होमस्टे में ठहराया गया। बयान में कहा गया है कि इस आदिवासी बहुल जिले में लगभग 290 सड़कें अवरुद्ध हैं। कई इलाकों में पिछले दो दिनों से बिजली भी नहीं है। लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है।
शीतलहर की स्थिति जारी
अधिकारियों ने आगे कहा कि रविवार को लाहौल-स्पीति में जसरत गांव के पास हिमस्खलन से दारा झरने पर असर पड़ा चिनाब नदी का प्रवाह बाधित हो गया तथा आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। उन्होंने जोबरंग, रापी, जसरत, तरंद और थरोट के आसपास के गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में निकटतम पुलिस चौकी को सूचित करने की सलाह दी है। यहां शीतलहर की स्थिति जारी रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited