Bareilly Accident: सत्संग से लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रॉली से टकराकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई उनकी बस; 36 घायल

Bareilly Accident: बरेली जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बता दें कि लखीमपुर खीरी से लोग एक निजी बस से शामली में सत्संग में शामिल होने गये थे और जब ये लोग बरेली होते हुए आज सुबह लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, तब कमुआ गांव के पास लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ।

road accident

रोड एक्सीडेंट (सांकेतिक तस्वीर)

Bareilly Accident: बरेली जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह हादसा बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने की कोशिश में एक बस पेड़ से जा टकराई।

क्या है पूरा मामला?

राजमार्ग के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लखीमपुर खीरी से लोग एक निजी बस से शामली में संत रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने गये थे और जब ये लोग बरेली होते हुए आज सुबह लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, तब कमुआ गांव के पास लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ। उनके अनुसार बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों के प्रवेश द्वार में दौड़ेगी मेट्रो, अब झुमका नगरी वाले करेंगे AC में सफर

क्षतिग्रस्त हो गई बस

नितिन कुमार ने बताया कि बीसलपुर की तरफ लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी, जिसे बचाने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पेड़ से टकराने से बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: बरेली में भारी बारिश का कहर, घर का लेंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत

तीन की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को बरेली जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited