लखीमपुर खीरी , यूपी लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। आइये जानते हैं इस हाई प्रोफाइल सीट पर किस पार्टी ने किस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

Lakhimpur Kheri Constituency Uttar pradesh Lok Sabha Election 2024

खीरी लोकसभा चुनाव

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सीट लखीमपुर खीरी भी है। खीरी की ये सीट पिछले कई सालों से लोगों की जुबान पर है। तिकुनिया हिंसा कांड (Tikunia Violence Case) के समय से यहां के वर्तमान सांसद सवालों के घेरे में रहे हैं। अब इस बात से आपको मोटा-मोटा अनुमान हो गया हो कि यहां किस नेता की बात हो रही है। जी, लखीमपुर खीरी कांड से चर्चा में आई इस सीट पर फिर से बीजेपी ने उसी उम्मीदवार पर दांव खेला है, जिसके बेटे पर कई गंभीर आरोप हैं। तिकुनिया हिंसा के बाद विपक्ष के निशाने पर रहे सांसद अजय सिंह टेनी स्थानीय जनता के गुस्से का शिकार भी होते रहे हैं। इस सीट पर भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीट का समीकरण क्या है। इसके अलावा यहां कब वोटिंग होगी और कब परिणाम आएंगे।
देशभर में सात चरणों में मतदान होने तय हुए थे, जिनमें से तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब 13 मई को देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिससे में एक सीट लखीमपुर खीरी भी है। लखीमपुर जिला यूपी का क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़ा जिला है। इस बार यहां 50 हजार से अधिक युवा पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, इसमें जिले खीरी और धौरहरा सीट दोनों शामिल हैं। दोनों संसदीय सीटों पर 18 से 29 वर्ष के 25 फीसदी युवा मतदाता है, जिनमें से पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 50, 205 है।

खीरी सीट पर फर्स्ट टाइम वोटर (First Time Voter

  • पलिया - 4725
  • निघासन- 6102
  • गोला गोकर्णनाथ- 5726
  • श्रीनगर - 4815
  • लखीमपुर -5077
  • कुल- 26445

खीरी और धौरहरा सीट पर मतदाताओं की संख्या

खीरी जिले की आबादी 50 लाख के आसपास है। इस जिले से 2 लोकसभा सीटें निकलती हैं, जिनमें एक खीरी संसदीय क्षेत्र और दूसरी धौरहरा सीट शामिल है। खीरी और धौरहरा संसदीय क्षेत्र में 35 लाख 77 हजार के आसपास वोटर हैं, जो अपना-अपना सांसद चुनेंगे। अगर, खीरी संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,63469 है, जबकि धौरहरा सीट में कुल वोटर की संख्या 17,13971 है। इन दोनों ही सीटों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम है। खीरी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,87644 है और महिला वोटरों की संख्या 874783 है। वहीं, धौरहरा पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,14,127 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7,99,759 है।

अजय मिश्र 'टेनी' तीसरी बार मैदान में

लखीमपुर खीरी बहुचर्चित सीट पर लगातार तीसरी बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' (Union Minister of State For Home Ajay Mishra 'Teni') चुनावी मैदान में हैं। उन्हें चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन (India Alliance) से सपा से उत्कर्ष वर्मा (SP Neta Utkarsh Verma ) खड़े हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने (Bahujan samaj party) से अंशय कालरा को अपना प्रत्याशी बनाया है। खीरी सीट से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है, लेकिन त्रिकोणीय लड़ाई सपा, बीजेपी और बसपा के बीच है। इस सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होंगे और रिजल्ट पूरे देश के साथ 4 जून को सामने होगा।

खीरी मुख्य उम्मीदवार (Lakhimpur Kheri key Candidates)

  • उत्कर्ष वर्मा -सपा/INDIA
  • अजय मिश्र 'टेनी'- बीजेपी/NDA
  • अंशय कालरा -बसपा

2014-2019 चुनाव का हाल

2019 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी ने सपा प्रत्याशी (सपा-बसपा गठबंधन) पूर्वी वर्मा को 2 लाख 18 हजार 803 वोटों से पराजित किया था। टेनी को 6,09,589 और पूर्वी को 3,90, 782 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, कांग्रेस के जफर अली नकवी को 92, 155 वोट मिले थे। अगर, बात साल 2024 की करें तो भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद गिरि को एक लाख दस हजार से अधिक वोटों से पराजित किया था। इस चुनाव में भाजपा को 3, 98, 578 वोट मिले थे। वहीं, बसपा के प्रत्याशी को 2, 88, 304 मत प्राप्त हुए थे। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जफर नकवी तीसरे और सपा के प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा 1,60, 112 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited