होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लखीमपुर खीरी , यूपी लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। आइये जानते हैं इस हाई प्रोफाइल सीट पर किस पार्टी ने किस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

Lakhimpur Kheri Constituency Uttar pradesh Lok Sabha Election 2024Lakhimpur Kheri Constituency Uttar pradesh Lok Sabha Election 2024Lakhimpur Kheri Constituency Uttar pradesh Lok Sabha Election 2024

खीरी लोकसभा चुनाव

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सीट लखीमपुर खीरी भी है। खीरी की ये सीट पिछले कई सालों से लोगों की जुबान पर है। तिकुनिया हिंसा कांड (Tikunia Violence Case) के समय से यहां के वर्तमान सांसद सवालों के घेरे में रहे हैं। अब इस बात से आपको मोटा-मोटा अनुमान हो गया हो कि यहां किस नेता की बात हो रही है। जी, लखीमपुर खीरी कांड से चर्चा में आई इस सीट पर फिर से बीजेपी ने उसी उम्मीदवार पर दांव खेला है, जिसके बेटे पर कई गंभीर आरोप हैं। तिकुनिया हिंसा के बाद विपक्ष के निशाने पर रहे सांसद अजय सिंह टेनी स्थानीय जनता के गुस्से का शिकार भी होते रहे हैं। इस सीट पर भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीट का समीकरण क्या है। इसके अलावा यहां कब वोटिंग होगी और कब परिणाम आएंगे।

देशभर में सात चरणों में मतदान होने तय हुए थे, जिनमें से तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब 13 मई को देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिससे में एक सीट लखीमपुर खीरी भी है। लखीमपुर जिला यूपी का क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़ा जिला है। इस बार यहां 50 हजार से अधिक युवा पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, इसमें जिले खीरी और धौरहरा सीट दोनों शामिल हैं। दोनों संसदीय सीटों पर 18 से 29 वर्ष के 25 फीसदी युवा मतदाता है, जिनमें से पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 50, 205 है।

खीरी सीट पर फर्स्ट टाइम वोटर (First Time Voter

  • पलिया - 4725
  • निघासन- 6102
  • गोला गोकर्णनाथ- 5726
  • श्रीनगर - 4815
  • लखीमपुर -5077
  • कुल- 26445
End Of Feed