बिहार में यहां बनेगा 100 करोड़ की लागत से मरीन ड्राइव, मुंबई का Marine Drive भूल जाएंगे आप

बिहार के किऊल नदी किनारे जल्द ही 100 करोड़ की लागत से एक पुल तैयार किया जाएगा। इससे न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि यहां के लोगों को बाहर घूमने के लिए एक अच्छी जगह भी मिल जाएगी। आइए जानते हैं यहां बनने वाले मरीन ड्राइव को लेकर कुछ जरूरी बातें-

जल्द बनेगा लखीसराई का मरीन ड्राइव

आपने सभी ने मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में तो सुना ही होगा। वहां गए भी होंगे। अगर नहीं तो जाने का प्लान तो जरूर होगा। मरीन ड्राइव एक ऐसी जगह है, जहां आप समुद्र किनारे सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां ठंडी-ठंडी लहरों किनारे गर्मा-गरम चाय और कॉफी का मजा ले सकते हैं। यहां खाने-पीने के भी कई ऑप्शन होते हैं। वहीं रात के समय यहां की रौनक अलग ही होती है। यह जगह जैसे दुनिया की भीड़-भाड़ से दुर आपको खुद से मिला देती है। जहां आप एकांत में बैठ यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं। सोचिए, अगर ऐसी ही जगह आपको अपने शहर में मिल जाए तो ? जी हां, अब आपको मरीन ड्राइव की सैर के लिए कहीं दूसरी जगह नहीं जाना होगा, क्यों अब आपके अपने लखीसराई में किऊल नदी पर मरीन ड्राइव बनने जा रहा है। अब आप अपने शहर में ही मरीन ड्राइव घूमने का आनंद ले सकते हैं। जल्द ही यहां एक मरीन ड्राइव बनने जा रहा है। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
100 करोड़ की लगात से बनेगा मरीन ड्राइव
लखीसराई के लोगों का मरीन ड्राइव का सपना अब जल्द पूरा हो जाएगा। किऊल नदी के किनारे 100 करोड़ रुपये की लागत से मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा। इसे जल्द से जल्द बनाने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष ने पहल भी शुरु कर दी है। पीछले कई सालों से किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाने के लिए डीएम को सुझाव दिए गए थे। लेकिन, ज्यादा लागत लगने के वजह से अभी तक मरीन ड्राइव के लिए पहल नहीं की जा सकी थी। लेकिन, अब इसे लेकर बताया जा रहा है कि इसे करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। जिसे लेकर पिछले साल ही नगर निगम परिषद की ओर से नगर निगम एंव विकास विभाग को प्रपोजल भेज दिया गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिल जाती है तो मरीन ड्राइव का काम शुरू किया जाएगा।
End Of Feed