Kerala Landslide: वायनाड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 54 की मौत, 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया; NDRF का बचाव अभियान जारी

Kerala Landslide: केरल में भारी बारिश के कारण वायनाड जिले के मैप्पडी के पास भूस्खलन हुआ। इस घटना में 54 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। अभी तक 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Kerala Landslide

वायनाड में भूस्खलन

मुख्य बातें
वायनाड में भूस्खलन सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF

Kerala Landslide: केरल के वायनाड जिले के मैप्पडी के पास पहाड़ी इलाके से भारी भूस्खलन होने की खबर सामने आई है। भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम ने 250 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भूस्खलन की सूचना मिलते ही फायर फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। लेकिन भारी बारिश के कारण राहत बचाव कार्य में कई बाधाएं आई। सभी बाधाओं को पार करते हुए एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने के कार्य में जुटी हुई है।

अभी तक भूस्खलन में मरने वाले 10 लोगों की पहचान रामलत, अशरफ, कुन्हिमॉयतीन, लेनिन, विजेश, सुमेश, सलाम, श्रेया, प्रेमलीला और रेजिना बत के रूप में की गई है। मरने वाले लोगों के शवों को 5 जगह रखा गया है। मैप्पाडी स्वास्थ्य केंद्र (32), विम्स (7), वैथिरी तालुक अस्पताल (1), नीलांबुर अस्पताल (8) और मलप्पुरम चुनकाथारा अस्पताल (1) में रखा गया है।

भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केरल के मंत्री एमबी राजेश ने कहा कि उन्हें डर है कि ये त्रासदी इस संख्या से गंभीर है। घटनास्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ, फायर फोर्स और विभिन्न एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, मंत्रियों की एक टीम को वायनाड भेजा गया है। मुख्यमंत्री ऑपरेशन की खुद निगरानी कर रहे हैं। मंत्री एमबी राजेश ने कहा की लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।

केरल मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वायनाड के चूरलमाला में अग्निशमन एवं बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के 250 सदस्य बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हाल ही मिली जानकारी के अनुसार, बचाव अभियान के लिए अब नौसेना की टीम भी पहुंचेगी। मुख्यमंत्री के निर्देशनुसार नौसेना से सहायता का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़ें - Jharkhand Train Accident: राजखरसावां के पास हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर

पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

वायनाड में भूस्खलन की सूचना मिलते ही पीएमओ द्वारा एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट के अनुसार, मृतकों के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

एक के बाद एक दो भूस्खलन

मिली जानकारी के अनुसार, मुंडकाई कस्बे में एक के बाद एक दो भारी भूस्खलन हुए है। यहां एक भूस्खलन देर रात 2 बजे हुआ और दूसरा भूस्खलन सुबह करीब 4 बजे हुआ। भूस्खलन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सभी प्रकार के बचाव अभियानों को सुनिश्चित किया। फिलहाल घटनास्थल पर फायर फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की और टीमों को भेजा जा रहा है। लेकिन मौके पर पहुंचने में टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि कई जगहों पर सड़क और पुल टूटे हुए हैं, जिसकी वजह से एनडीआरएफ की टीम को दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए हैं और बिजली की कमी भी राहत और बचाव कार्य में बाधा डाल रही है। इन चुनौतियों का सामना करते हुए एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने वायनाड जिले में एक कंट्रोल रूम खोला है और इमरजेंसी के लिए 9656938689 और 8086010833 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

केरल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में अगले 24 घंटों तक अती भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कन्नूर, कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड और मलप्पुरम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अन्य शेष जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि वायनाड पुथुमाला में पिछले 24 घंटों में 372 मिमी बारिश और 48 घंटे में 572 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited