दिल्ली में आचार संहिता को लेकर पुलिस अलर्ट, शराब की बड़ी खेप जब्त; तस्करों पर पैनी नजर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू है। ऐसे में दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस शराब तस्करों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।
चुनावों के दौरान अक्सर देखा गया है कि वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार अलग-अलग लालच देते हैं और खुलकर अचार संहिता उल्लंघन करते हैं और इस दौरान बड़ी संख्या में पैसे और अवैध शराब का इस्तेमाल होता है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस तरह की हरकतें न हो और आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है।
6000 से ज्यादा शराब क्वार्टर जब्त
दिल्ली विधानसभा की अचार संहिता लागू हुए अभी 36 घंटे ही हुए, इसी बीच दिल्ली पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है। खासकर अवैध शराब के पर को लेकर पुलिस अलर्ट है। पिछले 36 घंटों में दिल्ली पुलिस के तीन डिस्ट्रिक में 6000 से ज्यादा शराब क्वार्टर पकड़े गए हैं, जिसमे देसी शराब भी शामिल है।
कहां कितनी शराब जब्त?
बात करें नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की, तो यहां दो दिन में 2900 क्वार्टर, आउटर नार्थ में 3000 और द्वारका मे 213 क्वार्टर बरामद किए गए हैं। कल दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन हाई लेवल मीटिंग हुई थी और इस मीटिंग के दौरान दिल्ली से सटे बॉर्डर्स से दिल्ली के अंदर आने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही गई है, क्योंकि दिल्ली में अवैध शराब सबसे ज्यादा राजस्थान और हरियाणा के रास्ते आती है और अक्सर देखा गया है कि शराब तस्कर कई बार पुलिस को गच्चा देने के लिए राजस्थान और हरियाणा से आने वाली शराब को यूपी के बॉर्डर से दिल्ली में लाते हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी किए निर्देश
दिल्ली मुख्यालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर भी सख्त दिशा निर्देश तय किए गए हैं। निर्देश दिया गया है कि दिल्ली में इन हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए दिल्ली से सटे राज्यों की पुलिस भी अपनी सख्त निगाह बनाए रखें और ऐसे तस्करों की धरपकड़ की जाए। चुनाव के दौरान किसी भी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन ना हो उसके लिए सभी 15 जिलों की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी गई, आने वाले दिनों में अवैध शराब, हथियार और नकदी पकड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त नजर आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें
'CM भजनलाल से पूछिए, क्यों नहीं रद्द की जा रही SI भर्ती परीक्षा'; उन्हीं के मंत्री ने कही यह बात
'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान', नड्डा ने शेयर किया Video
Delhi: मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास कारखाने में लगी आग, जिंदा जल गया युवक
Rajasthan में मिशन मोड पर भर्तियां, 7674 नर्सिंग ऑफिसर की पोस्टिंग के आदेश; हेल्थ डिपार्टमेंट में भरे जाएंगे 20 हजार पद
Bihar Police का जनवरी का रिपोर्ट कार्ड जारी, 2 मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited