Latur Accident News: कार की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत

लातूर में एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से भिडंत हो गई। इस हादसे में कार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि क्रेन के माध्यम से शवों को बाहर निकाला गया।

Accident News

कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर

तस्वीर साभार : भाषा

Accident News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में औसा के समीप शुक्रवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन शिक्षकों के अलावा एक कार ड्राइवर शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और कार से 30 फीट दूर जा गिरा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग रात का खाना खाने के बाद तुलजापुर-औसा राजमार्ग पर शिवली से औसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि शवों को क्षत-विक्षत अवस्था में कार से बाहर निकाला गया। पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय लोगों ने सुबह के साढ़े चार बजे के करीब क्रेन की मदद से शवों को निकाला।

मृतकों की पहचान

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान देवनी तहसील के विलेगांव निवासी और औसा तहसील के खरोसा केंद्रीय विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय रणदिवे (41), खरोसा निवासी जयप्रकाश बिराजदार (45) और किल्लारी निवासी महबूब पठान (45) के रूप में हुई है। इसके अलावा कार ड्राइवर की पहचान राजेसब बागवान (34) के रूप में हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited