सनक! हाईवे पर 5KM तक किया पीछा...सिरफिरे ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पत्नी-बेटे की मौत
महाराष्ट्र के लातूर में एक कार सवार ने गुस्से में बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। आरोप है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने से रोकने पर आरोपी ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दे दिया।
लातूर रोड एक्सीडेंट
लातूर: सड़क पर चलते समय आप तो सतर्कता बरतते ही हैं, कभी-कभार दूसरे की गलत ड्राइविंग पर टोका-टोकी हो जाती है। कोई आपकी बात को सहजता से स्वीकार कर लेता है, लेकिन कईयों का पारा हाई हो जाता है, जिससे झगड़ा पनपता है। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला लातूर से सामने आया है। यहां हाईवे पर कार चालक ने पहले लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को साइड से टक्कर मार दी। जब इस लापरवाही भरी ड्राइविंग को लेकर मोटरसाइकिल सावर ने विरोध किया तो फोर व्हीलर चालक ने फिर पीछे से उसे बुरी तरह टक्कर मार दी, जिससे टू व्हीलर सवार और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए, जबकि पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इस गंभीर मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
कार ने बाइक को मारी टक्कर
आजतक की खबर के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर की रात 8 बजे सादिक शेख नाम का शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लातूर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उसकी बाइक पर टक्कर मार दी। आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने नशे की झोक पर सादिक शेख रो कट मारकर आगे चला गया।
यह भीपढ़ें - Mirzapur Raod Accident: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत
पत्नी और बच्ची की मौत
बाइक में टक्कर लगने पर सादिक शेख ने आगे बढ़कर ड्राइवर से धीरे गाड़ी चलाने को कहा। सादिक के इतना कहते ही ड्राइवर आग बबूला हो गया और सादिक से भिड़ गया। इस पर उसने सादिक को आगे जाने दिए और वह कुछ देर के लिए हाईवे पर ही खड़ा हो गया। सादिक अपनी बीवी-बच्चों के साथ कुछ ही दूर निकला था कि कार सवार गुस्से में पीछे से आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सादिक की पत्नी इकरा शेख और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि सादिक और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited