'मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा, पुलिस तुम्हें नहीं बचा सकती'; लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी
यूपी के कुशीनगर के व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने कहा कि पुलिस तुम्हें नहीं बचा सकती। तुम्हारी सुपारी दी गई है। मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा। अगर बचा सकते हो तो खुद को बचाने की कोशिश करो।

कुशीनगर: कुशीनगर में एक कपड़ा व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक से अधिक बार जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यवसायी दीपक रौनियार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए धमकी दी, "पुलिस तुम्हें नहीं बचा सकती। तुम्हारी सुपारी दी गई है। मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा। अगर बचा सकते हो तो खुद को बचाने की कोशिश करो।
कॉल कर दी धमकी
रौनियार को चार नवंबर से कॉल आने शुरू हो गए और शनिवार रात को अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे। पटहेरवा थाना के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कॉल करने वाले के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
( इनपुट-आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

नितिन गडकरी ने अनिल फिरोजिया को फिर याद दिलाया वजन वाला चैलेंज; बोले- मेरा भी वजन 135 किलो था...

यूपी में आंधी-बारिश के साथ भीषण ओलावृष्टि, फसलें नष्ट होने पर CM का ऐलान; 24 घंटे में बैंक खाते में आएगा मुआवजा!

Delhi-NCR Rain: अचानक छाए काले बादल, धूल भरी आंधी में लिपटा दिल्ली-एनसीआर; 2 दिन बारिश के आसार

टाटानगर और वाराणसी के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन; सभी जरूरी जानकारी यहां है

योगी सरकार का 'दस के दम' : ऑपरेशन त्रिनेत्र बना काल,अपराधियों की टूटी कमर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited