Bangalore: बन्नेरगट्टा चिड़ियाघर में टूरिस्टों से भरी सफारी बस पर चढ़ा तेंदुआ, देखें वीडियो

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित बन्नेरगट्टा फॉरेस्ट पार्क में रविवार को बड़ी संख्या में टूरिस्ट आए थे। जिन्हें जंगल की सफारी कराने के दौरान सफारी बस की खिड़की पर एक तेंदुआ चढ़ गया। जिसे देखकर यात्री घबरा गए। इस घटना का विडियो भी सामने आया है।

Bengaluru Safari

बस की खिड़की पर चढ़ा तेंदुआ

Bannerghatta Forest Park in Bangalore: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित बन्नेरगट्टा चिड़ियाघर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां टूरिस्टों को ले जारी एक मिनी सफारी बस की खिड़की पर एक तेंदुआ चढ़ गया। जिसे देखकर पर्यटक डर गए और उन्हों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो नीचे दिया गया है।

जंगल से निकलकर ट्रैक पर आया तेंदुआ

रविवार को बन्नेरगट्टा फॉरेस्ट पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आए थे। यहां आने वाले पर्यटकों को आमतौर पर जंगल की सफारी कराई जाती है। इसी तरह रविवार को भी दो मिनी बसें टूरिस्टों को लेकर जंगल में सफारी करा रही थी। इसी दौरान एक तेंदुआ जंगल से निकलकर ट्रैक पर आ गया। जिसे देखकर बस ड्राइवर ने बस को वहीं रोक दिया, जिससे बस में सवार लोग तेंदुए को करीब से देख सकें।

तेंदुए को देखकर घबराए लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस के पास तेंदुआ सड़क पर खड़ा है। वह धीरे-धीरे बस के पास आता है और खिड़की पर चढ़ जाता है। तेंदुए को बस पर चढ़ते और करीब आता देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि बस पर चढ़ने के बाद तेंदुआ नीचे उतर गया और ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited