Leopard Video: इसे कहते हैं डर के आगे जीत...ऑफिस के अंदर घुसा तेंदुआ, देखिए किस तरह बच्चे ने खुद को बचाया

नासिक के मालेगांव से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 12 साल के बच्चे के सामने तेंदुआ आ जाकर गुजरता है। इसके बावजूद बच्चा घबराता नहीं है, बल्कि बहादुरी दिखाते हुए उसे कमरे में बंद कर देता है।

Malegaon leopard Viral Video

तेंदुए से बच्चे का आमना-सामना (फोटो साभार- ट्विटर)

Malegaon Leopard Video: तेंदुए को अपने सामने देख बड़े-बड़े लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं। लेकिन एक 12 साल के बच्चे ने तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर के सामने बहादुरी की मिसाल पेश की है। यह घटना नासिक जिले के मालेगांव शहर की है। जहां एक 12 साल का बच्चा ऑफिस केबिन में बैठा हुआ मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान गेट से तेंदुआ घुस आया। इसके बावजूद बच्चा बिल्कुल घबराया नहीं और अपनी सूझ-बूझ से तेंदुए को ऑफिस में बंद करके खुद को उससे बचा लिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकोर्ड हुई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

वीडियो में देखें पूरी घटना

इस वीडियो में दिख रहे 12 साल के बच्चे का नाम मोहित अहिरे है। वह एक वेडिंग हॉल के सुरक्षा गार्ड का बेटा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोहित शांति से बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी वहां अचानक तेंदुआ अंदर आ जाता है। जिसे देखकर मोहित बिल्कुल घबराता नहीं है, बल्कि वहीं बैठा रहता है। इस दौरान तेंदुए बच्चे को नहीं देख पाता और अंदर घुस जाता है। जिसके बाद मोहित ऑफिस से बाहर निकलकर उसका गेट बंद करके बाहर निकल जाता है और अपनी जान बचा लेता है।

मोहित ने तेंदुए को लेकर क्या कहा

इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने वाला हर शख्स बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। इस घटना को लेकर बहादुर बच्चे मोहित ने बताया कि जब तेंदुआ उसके पास से गुजरकर ऑफिस केबिन में घुसा, तब वह उससे करीब एक फुट की दूरी पर ही था। इस तेंदुए के बारे में वन विभाग और पुलिस विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए टीम मौके से पहुंची और उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर कैद करके ले गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited