बहराइच: मच्छरदानी से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, नोचकर उड़ा दिए चीथड़े

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में घर की छत पर सोए छह साल के बालक की तेंदुए के हमले से मौत हो गई

leopard Killed child in Bahraich

बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में घर की छत पर सोए छह साल के बालक की तेंदुए के हमले से मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात अभयारण्य के धर्मापुर रेंज के जलिहा टेपरा गांव में घर की छत पर वाहिद (6) मच्छरदानी के भीतर सो रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी बीच रात करीब 1.30 बजे घर के छप्पर से होते हुए एक तेंदुआ छत पर पहुंच गया और मच्छरदानी में से बालक को उठा ले गया। उन्होंने बताया कि गांव के लोग शोर मचाकर तेंदुए के पीछे भागे तो भीड़ के दबाव में तेंदुआ लहूलुहान बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गयी।

धर्मापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई फारेस्ट गार्ड ने एक निजी वाहन से बच्चे को पास के मिहींपुरवा स्थित सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्चे को बचाया नहीं जा सका। श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह उपजिलाधिकारी संजय कुमार एवं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची । मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिवार को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई है।शासन से अनुमन्य पांच लाख की सहायता दिलाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व इसी गांव से तेंदुआ एक बच्‍ची को उठा ले गया था। बच्ची को बचाया नहीं जा सका था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited