Balrampur News: सावधान! छिपकर आदमखोर तेंदुआ कर रहा अटैक, बच्ची के कर दिए चीथड़े
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक आठ वर्षीय आदिवासी बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। उसका क्षत विक्षत शव जंगल में पाया गया है।
फाइल फोटो
बलरामपुर: जिले के सोहेलवा क्षेत्र में जंगल के पास बच्चों के साथ खेलने गई आठ वर्षीय एक आदिवासी बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में पाया गया है। पिछले एक माह के दौरान तेंदुए के हमलों की घटनाओं में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है।
झाड़ियों में छिपकर बैठा था तेंदुआक्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि पचपेड़वा विकास खंड के भगवानपुर कोडर गांव में चंद्र प्रकाश नामक व्यक्ति की आठ वर्षीय बेटी अनुष्का पास-पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ रविवार को खेलने गई थी। तभी झाड़ियों में छिपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और जबड़े से पकड़कर उसे उठा ले गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल के अंदर जा चुका था।
क्षत विक्षत मिला शवउन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू की। देर शाम उसका क्षत विक्षत शव जंगल में पाया गया। कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने और अन्य उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।
पांच बच्चों को बना चुका है निशानाप्रभागीय वन अधिकारी सैम मारन एम. ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों व आसपास हांका लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदुए का पता लगाने के लिये कैमरे लगाए जा रहे हैं। इलाकाई ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले एक माह के दौरान जिले में तेंदुए के हमले की घटनाओं में दो लड़कियों समेत पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मंत्री जी ने कर दी घोषणा, अगले 2 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
आज रात दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर होगी दिक्कत, कुछ स्टेशनों के बीच सेवाएं रह सकती हैं बाधित
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
मेरठ एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश सोनू मटका ढेर, दिल्ली डबल मर्डर केस में था वांटेड
Ganga Expressway पर बड़ा अपडेट, 66 प्रतिशत काम हुआ पूरा; जानें कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited