Amethi: बिजली करंट लगते ही लाइनमैन की मौत, भीड़ ने जाम कर दिया रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे

यूपी के अमेठी में लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। मौत से नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया।

प्रतिकात्मक

अमेठी: जिले के गौरीगंज में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। लाइनमैन (27) कुलदीप शनिवार रात करीब नौ बजे बिजली के तार की मरम्मत कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने पॉवर सप्लाई करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है मृतक के आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे जाम

इधर, बात न बनता देख लाइनमैन की मौत से गुस्साए उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने गौरीगंज में रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया। बाद में गौरीगंज के क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी से बातचीत के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

End Of Feed