Sonipat Crime: मुरथल में ढाबे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या, देखें वीडियो
सोनीपत में शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोनीपत में मुरथल के पास हुई, जहां गुलशन ढाबे पर स्कोर्पियों में सवार शराब कारोबारी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
शराब कारोबारी की हत्या
Sonipat Crime: सोनीपत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां अपराधियों ने एक शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना आज सुबह की है, जब शराब कारोबारी सुंदर मलिक अपनी स्कोर्पियों से मुरथल स्थित गुलशन ढाबे में आया हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने उसपर 20 से 25 राउंड की फायरिंग की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ढाबे के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गोलियों से गूंज उठा ढाबा
रविवार सुबह मुरथल स्थित गुलशन ढाबा गोलियों की गूंज से दहल उठा। यहां बदमाशों ने अंधाधुध फायरिंग कर शराब कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सुंदर मलिक नीतू डाबोडियां गैंग का शार्प शूटर था। वह सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला था और हाल में शराब का कारोबार कर रहा था। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
बदमाशों के निशाने पर था शराब कारोबारी
शराब कारोबारी पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। वह पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को उसके शराब ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी। उसका शराब ठेका नेशनल हाईवे 44 से लगे शाहपुर तुर्क गावं और ओमेक्स सिटी के बीच में है। उस वक्त बदमाशों ने शरा ठेके पर करी 7-8 राउंड की फायरिंग की थी, उस वक्त कई लोग शराब लेने के लिए खड़े थे। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited