Delhi-NCR Bomb Threat: दिल्ली-NCR के नामी स्कलों को बम की धमकी, जानें कौन हैं वो हाईप्रोफाइल School
Delhi-NCR School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें सभी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यहाँ जानिए वो हाई प्रोफाइल स्कूल कौन हैं, जिन्हें ये ईमेल प्राप्त हुए हैं।
स्कूलों को बम की धमकी
Delhi-NCR School Bomb Threat : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। यहां के करीब 100 से अधिक स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल, जिनके नाम सामने आए हैं वो सभी 50 स्कूल हाईप्रोफाइल माने जाते हैं। इनमें नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल, मयूर विहार फेज 1 के mother merry स्कूल, द्वारका और नोएडा-दिल्ली स्थित कई दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) समेत करीब 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, वो शहर के नामी स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये सभी मेल रशिया से भेजे जाने की आशंका है। आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से नामी स्कूल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-जिहाद की आग हमारे दिलों में जल गई है, हम आग बन गए हैं...स्कूलों को थ्रेट मेल में क्या-क्या लिखा पढ़ें
इन स्कूलों को मिली धमकी (School list)
- मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
- सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छावला
- संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी
- आर्मी पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल
- आरके पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश, वसंत विहार, द्वारका, नोएडा में डीपीएस स्कूल
- द्वारका में जी डी गोयनका
- DAV श्रेष्ठ विहार
- एमिटी स्कूल - पुष्प विहार
- एवरग्रीन पब्लिक स्कूल , बाबा हरिदास नगर
- सचदेवा ग्लोबल स्कूल , द्वारका
- जीडी गोयनका, सरिता विहार
- डीपीएस द्वारका
- डीपीएस वसंत कुंज
- डीएवी दक्षिण- पश्चिम दिल्ली
- डीपीएस नोएडा
- ग्रेटर नोएडा डीपीएस
- संस्कृति स्कूल
- एमिटी पुष्पविहार
- मदर मैरी मयूर विहार
- फादर एगन्ल
- सचदेवा ग्लोबल स्कूल
- प्रूडेंस स्कूल द्वारका
- प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार
- डीएवी स्कूल , विकासपुरी
- गुरु हरकिशन स्कूल, हरी नगर
- सलवान जूनियर स्कूल, नारायणा
- St. Mark's जनकपुरी
- SL सूरी डीएवी स्कूल
-
Delhi Bomb Threat: धमकी भरे ईमेल पर एक्शन में दिल्ली के एलजी, पुलिस कमिश्नर से डिटेल रिपोर्ट मांगी
अब तक का एक्शन - दिल्ली-एनसीआर में धमकी के बाद स्कूलों में अलर्ट।
- धमकी मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
- पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने की लिए टीमें लगाईं।
- बम की धमकी के बाद सुरक्षा का प्रोटोकॉल बढ़ाया गया।
- सभी स्कूलों को खाली कर बच्चों को घर भेजा गया।
- हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।
रशिया से आया ईमेल!
दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल आई है। धमकी के मेल के आखरी में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा गया जो रशिया की तरफ इशारा करता है। पर जरूरी नहीं है कि सभी मेल रशिया से स्कूलों को भेजी गई हो। यह भारत मे बैठकर भी साजिश की जा सकती है।
नोएडा के 7 स्कूलों में जांच पूरी
ज्वाइंट सीपी गौतमबुद्ध नगर शिवहरी मीणा ने बताया कि नोएडा के सभी स्कूलो के जांच पूरी कर लगी गई। जांच के दौरान किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक चीज नहीं मिली है। ज्वाइंट सीपी ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था ठीक है अफवाह पर ध्यान न दें। जो भी अफवाह फैलाएगा उसकी सूचना पुलिस को दें। आपको बता दें कि नोएडा के 7 स्कूलों को धमकी ईमेल भेजा गया था।
SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें-कमिश्नर
उधर, गौतमबुधनगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपील की है कि नोएडा और ग्रेटर नॉएडा के सभी स्कूल सुरक्षित हैं। SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें। नोएडा पुलिस की सभी स्कूल प्रबन्धक/अभिभावकों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited