होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi-NCR Bomb Threat: दिल्ली-NCR के नामी स्कलों को बम की धमकी, जानें कौन हैं वो हाईप्रोफाइल School

Delhi-NCR School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें सभी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यहाँ जानिए वो हाई प्रोफाइल स्कूल कौन हैं, जिन्हें ये ईमेल प्राप्त हुए हैं।

Delhi-NCR School Bomb ThreatDelhi-NCR School Bomb ThreatDelhi-NCR School Bomb Threat

स्कूलों को बम की धमकी

Delhi-NCR School Bomb Threat : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। यहां के करीब 100 से अधिक स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल, जिनके नाम सामने आए हैं वो सभी 50 स्कूल हाईप्रोफाइल माने जाते हैं। इनमें नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल, मयूर विहार फेज 1 के mother merry स्कूल, द्वारका और नोएडा-दिल्ली स्थित कई दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) समेत करीब 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, वो शहर के नामी स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये सभी मेल रशिया से भेजे जाने की आशंका है। आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से नामी स्कूल शामिल हैं।

इन स्कूलों को मिली धमकी (School list)

  • मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
  • सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छावला
  • संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी
  • आर्मी पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल
  • आरके पुरम, ईस्ट ऑफ कैलाश, वसंत विहार, द्वारका, नोएडा में डीपीएस स्कूल
  • द्वारका में जी डी गोयनका
  • DAV श्रेष्ठ विहार
  • एमिटी स्कूल - पुष्प विहार
  • एवरग्रीन पब्लिक स्कूल , बाबा हरिदास नगर
  • सचदेवा ग्लोबल स्कूल , द्वारका
  • जीडी गोयनका, सरिता विहार
  • डीपीएस द्वारका
  • डीपीएस वसंत कुंज
  • डीएवी दक्षिण- पश्चिम दिल्ली
  • डीपीएस नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा डीपीएस
  • संस्कृति स्कूल
  • एमिटी पुष्पविहार
  • मदर मैरी मयूर विहार
  • फादर एगन्ल
  • सचदेवा ग्लोबल स्कूल
  • प्रूडेंस स्कूल द्वारका
  • प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार
  • डीएवी स्कूल , विकासपुरी
  • गुरु हरकिशन स्कूल, हरी नगर
  • सलवान जूनियर स्कूल, नारायणा
  • St. Mark's जनकपुरी
  • SL सूरी डीएवी स्कूल
End Of Feed