Live Aaj Mausam Ka AQI 01 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में कमी, Noida दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 4th स्थान पर, जानें क्या है आपके शहर का हाल
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 01 December 2024, Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: AQI या वायु गुणवत्ता सूचकांक दैनिक आधार पर हवा की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे आपके स्वास्थ्य पर कितना प्रभाव पड़ सकता है। एक्यूआई को 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम' और 201 से 300 के बीच 'खराब' माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे 'बेहद खराब' की श्रेणी में मानते है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
प्रदूषण का ताजा हाल चाल।
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 01 December 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार सातवें दिन भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। मुंबई का एक्यूआई वर्तमान में 132 है। वर्तमान में, Mumbai दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 111th स्थान पर है। एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है। प्रदूषण से जुड़े ताजा अपडेट के लिए टाइम्स नाउ के साथ जुड़े रहिए।
बिहार के हाजीपुर में प्रदूषण का कहर
बिहार में प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। शनिवार को बिहार में कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 300 के पार रहा। कुछ स्थानों पर तो एक्यूआई का स्तर 400 के करीब रहा। जैसे कि शनिवार को हाजीपुर बिहार का सबसे प्रदूषित जगह रहा। हाजीपुर में शनिवार को एक्यूआई का स्तर 300 के पार दर्ज किया गया।फरीदाबाद का एक्यूआई 259
एनसीआर के फरीदाबाद का एक्यूआई 259 दर्ज किया गया है।दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों के AQI के बाद आज प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट है किंतु AQI अब भी 'Severe' स्टेट पर मौजूद। पश्चिमी दिशा में बहने वाली हवाओं के चलते दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। बीते दो दिनों के AQI के बाद आज प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई। वही दिल्ली के आसपास के इलाके 'poor' कैटेगरी में प्रदूषित दर्ज किए गए।Mumbai का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कितना
मुंबई का एक्यूआई वर्तमान में 132 है। वर्तमान में, Mumbai दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 111th स्थान पर है।
नोएडा में लाइव AQI 248
एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है। नोएडा में लाइव AQI 248 दर्ज किया गया। वर्तमान में Noida दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 4th स्थान पर है।
कितना अच्छा और कितना खराब है प्रदूषण का स्तर
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले 2 दिन तक ‘बेहद खराब' श्रेणी में बने रहने की आशंका
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार सातवें दिन भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक प्रतिकूल मौसम के कारण अगले तीन दिनों तक शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।
दिल्ली में आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसने बताया कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब' श्रेणी में रहा
दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह नौ बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया।
Delhi UP Weather: दिल्ली में छाया कोहरा, यूपी के कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 01 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में माइनस पहुंचा तापमान; यूपी-बिहार समेत दिल्ली में सर्दी ढाएगी सितम
ट्रेनों के AC कोच में कैसी हैं व्यवस्थाएं? क्या मिल रहे हैं साफ चादर-कंबल; रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ट्रक से टकराई कार, मौके पर चार लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
Bihar Weather: बिहार में लगातार बदल रहा मौसम, कई जिलों में कड़ाके की ठंड; जानें IMD अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited