Aaj Mausam Ka AQI 03 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-NCR में जहरीली हवा से नहीं मिल रही निजात, यूपी-बिहार में प्रदूषण की मार
प्रदूषण से सांस लेने में हो रही दिक्कत
कानपुर में लोगों की शिकायत है कि वातावरण में फैले धुंध और धूल से सांस लेने में समस्या हो रही है। खासकर दमा के मरीजों के लिए यह काफी घातक सिद्ध हो रही है।यूपी-बिहार में प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों का हाल बुरा है। कानपुर शहर में धुंध और धूल से लोगों का जीना मुहाल है।प्रदूषण की वजह से दिल्ली आना नहीं चाहता: केंद्रीय मंत्री गडकरी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर से परेशान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी आने का मन नहीं करता, क्योंकि यहां उन्हें अक्सर संक्रमण हो जाता है। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागपुर से सांसद गडकरी ने कहा कि दिल्ली शहर ऐसा है कि “मुझे यहां रहना पसंद नहीं है। यहां प्रदूषण के कारण मुझे संक्रमण हो जाता है।”यूपी के कई शहरों में ठंड के साथ प्रदूषण
उत्तर प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में ठंड का असर है। इसके साथ बड़े शहरों में कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है।बेंगलुरु का एक्यूआई
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की हवा सबसे साफ बनी हुई है। यहां वायु प्रदूषण नहीं है। यहां के लोग साफ हवा में सांस ले रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार , बेंगलुरु का एक्यूआई 45 दर्ज किया गया है, जो स्वच्छ हवा है। बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है।मुंबई में एक्यूआई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हवा की गुणवत्ता बीते कई दिनों से मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। यहां कई इलाकों में सुबह के समय धुंध की परत देखी जा रही है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का एक्यूआई 169 दर्ज किया गया है।जयपुर का एक्यूआई
राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 10 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, आज जयपुर का एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है।दिल्ली का एक्यूआई आज भी खराब श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
(वीडियो ITO से है।) pic.twitter.com/soHFkvCGXo
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय धुंध की परत छाई रही
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में धुंध की परत छाई हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
आनंद विहार का AQI 293 दर्ज किया गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/be03y4YDGv
दिल्ली का एक्यूआई
दिसंबर की शुरुआत के साथ दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को राजधानी का एक्यूआई 285 दर्ज किया गया था और आज मंगलवार को शहर का एक्यूआई कल की तुलना में 11 अंक कम 274 दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक्यूआई
दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा में भी लगातार सुधार देखा जा रहा है। गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम का एक्यूआई 193 और फरीदाबाद का एक्यूआई 196 दर्ज किया गया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा में भी काफी सुधार देखा गया है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 196 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा के एक्यूआई भी मध्यम श्रेणी में 166 दर्ज किया गया है।
जयपुर का एक्यूआई
राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवा में भी सुधार देखा गया है। शहर की हवा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। शहर के एक्यूआई की बात करें तो सुबह 5 बजे के अपडेट के अनुसार, जयपुर का एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है।
दिल्ली के हवा खराब श्रेणी में बरकरार
बीते दिनों दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी से खतरनाक श्रेणी में बनी हुई थी। लेकिन दिसंबर की शुरुआत के साथ शहर की हवा में भी सुधार हुआ है। राजधानी का एक्यूआई गिरकर 300 के नीचे दर्ज किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में ही दर्ज की जा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में इसमें सुधार होने की संभावना है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited