Aaj Mausam Ka AQI 04 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने जीना किया हराम, मुंबई-भोपाल में धुंध; जानें क्या आपके शहर का हाल
प्रदूषण का ताजा अपडेट।
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 04 December 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 2 तक वायु गुणवत्ता बदतर श्रेणी में रहने की उम्मीद है। हालांकि, नोएडा की हवा में काफी सुधार देखा जा रहा है। उधर, मुंबई में प्रदूषण का स्तर कम हुआ, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में जहरीली हवा ने जीना मुहाल कर रखा है। पटना का एक्यूआई लेवल 224 दर्ज किया जा रहा है। Kanpur 77 AQI के साथ दुनिया में उच्चतम AQI स्तर वाले शहरों में 599th स्थान पर है। इसी तरह प्रदूषण से जुड़े ताजा अपडेट के लिए टाइम्स नाउ के साथ जुड़े रहिए।
दिल्ली में कैसी रहेगी आबोहवा?
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई 268 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 211 दर्ज किया गया। अनुमान है कि आने वाले दिनों में हवा थोड़ी साफ रहेगी।भोपाल में एक्यूआई 115
मध्य प्रदेश की राजधानी भी प्रदूषण की गिरफ्त में है। दोपहर में 115 एक्यूआई लेवल पहुंच चुका है। वर्तमान में, Bhopal दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 250th स्थान पर है।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।दिल्ली में एक्यूआई 211 दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 211 दर्ज किया गया।मुंबई के कई इलाकों में धुंध की परत छाई
#WATCH | Maharashtra: A layer of haze lingers in the air in parts of Mumbai this morning. Visuals from Bandra Reclamation.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
As per IMD, parts of the city is likely to experience 'partly cloudy sky' today. pic.twitter.com/wv68RGwS9r
आगरा शहर में वायु गुणवत्ता आज सुबह 'संतोषजन
#WATCH | Uttar Pradesh: Air quality in Agra city is in 'Satisfactory' category this morning, as per Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Visuals around the iconic Taj Mahal. pic.twitter.com/FFaxOJXXnt
Mumbai में वायु प्रदूषण, 135 के पार एक्यूआई
आर्थिक राजधानी मुंबई भी प्रदूषण की गिरफ्त में है। बुधवार की सुबह एक्यूआई का लेवल 135 के पार पहुंच चुका है। वर्तमान में, Mumbai दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 252nd स्थान पर है।
पटना की हवा खतरनाक, एक्यूआई लेवल 224 दर्ज
बिहार के ज्यादातर बड़े शहरों में हवा जहरीली है। पटना का एक्यूआई लेवल 224 दर्ज किया जा रहा है। वर्तमान में, Patna दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 38th स्थान पर है।
कानपुर में हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार, 599th स्थान पर पहुंचा
कानपुर में बुधवार की सुबह हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, दिन में वाहनों के चलने के साथ इसमें शाम तक इजाफे के आसार हैं। वर्तमान में, Kanpur 77 AQI के साथ दुनिया में उच्चतम AQI स्तर वाले शहरों में 599th स्थान पर है।
Noida में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक
एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण चिंताजनक बना हुआ है। वर्तमान में Noida दुनिया में उच्चतम AQI स्तर वाले शहरों में 510th स्थान पर है। हालांकि, बुधवार के ताजा अपडेट के मुताबिक, अभी एक्यूआई लेवल 88 है।
दिल्ली में 2 तक वायु गुणवत्ता बदतर श्रेणी में रहने की उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में 2 तक वायु गुणवत्ता बदतर श्रेणी में रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम से चलेगी, जिसकी गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, तथा दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम से 12-16 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। शाम और रात में हवा की गति फिर से घटकर 10 किमी प्रति घंटे से नीचे आ जाएगी।
कितनी वायु क्वालिटी बेहतर कितनी खराब?
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली में 37 प्रदूषण निगरानी स्टेशन
राजधानी दिल्ली में 37 प्रदूषण निगरानी स्टेशन में से आठ ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया। इन स्टेशन में बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, आर के पुरम, शादीपुर और सिरी फोर्ट शामिल हैं।
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन था। दिल्लीवासियों के लिए नवंबर की तुलना में दिसंबर की शुरुआत में सांस लेना आसान रहा है। नवंबर के अधिकतर दिनों में हवा जहरीली बनी रही थी।
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Central Government Holiday 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी ये छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
'सही मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहीं कुछ ताकतें', अजमेर दरगाह और संभल विवाद पर खुलकर बोले पायलट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited